July 2025 Movie Releases: फिल्मों से गुलजार रहेगा जुलाई,रिलीज हो रही 21 दमदार कहानियां...
जुलाई के महीने में इस बार फिल्मों और सीरीज की भरमार रहने वाली है.
अब तक कुछ फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और कुछ सिनेमाघरों में दस्तक देने की तैयारी में हैं.
इस महीने 21 से ज्यादा फिल्में और सीरीज दर्शकों को देखने के लिए मिलने वाली हैं
1 जुलाई को फिल्म सरदार-2 रिलीज हुई थी
इसके बाद 4 जुलाई को ओटीटी पर अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म 'कालीधर लापता' रिलीज हो चुकी है.
बीते 4 जुलाई को ही 'मेट्रो इन दिनों' ने भी दस्तक दी थी, इसके बाद उप्पु कप्पुरांबु, अक्षरधाम जैसी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं.
अब 11 जुलाई को आंखों की गुस्ताखियां, आप जैसा कोई, घाटी, स्पेशल ऑप्स-2, मालिक, सुपरमैन, बस करो आंटी, तन्वी द ग्रेट, निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस, सैयारा, राख, हरिहारा वीरा मल्लू, सन ऑफ द सरदार-2, प्रेम सुंदरी और द गर्लफ्रेंड रिलीज होने वाली हैं.
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के इन 7 एक्टर्स की मौत, Screen पर नहीं आयेगे नजर