रायपुर। हिंदू और बौद्ध दोनों ही धर्मों में बुद्ध पूर्णिमा धूमधाम से मनाई जाती है. मान्यता है बौद्ध धर्म के संस्थापक महात्मा बुद्ध भगवान विष्णु के अवतार हैं. बुद्ध पूर्णिमा के दिन महात्मा बुद्ध का जन्म हुआ था. इसे बुद्ध जयंती ‘बैसाख’ विनायक पूर्णिमा या सत्य विनायक पूर्णिमा उत्सव के नाम से भी जाता जाता है. इस बार बुद्ध पूर्णिमा आज 18 मई को है. इस दिन बौद्ध धर्म के अनुयायी घरों में दीपक जलाते हैं, फूलों से घरों को सजाते हैं और प्रार्थनाएं करते हैं. साथ ही बोधिवृक्ष की पूजा की जाती है.
वैसाख महीने की पूर्णिमा के दिन ही भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था. पूर्णिमा तिथि, पूर्णत्व की तिथि मानी जाती है. माना जाता है कि इस तिथि पर जल और वातावरण में विशेष ऊर्जा आ जाती है. इस दिन चंद्रमा पूर्णिमा तिथि पर पृथ्वी और जल तत्व को पूर्ण रूप से प्रभावित करता है. चन्द्रमा इस तिथि के स्वामी होते हैं, अतः इस दिन हर तरह की मानसिक समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है.
वैशाख पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त-
बुद्ध पूर्णिमा की तिथि और शुभ मुहूर्त
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 18 मई 2019 को सुबह 04 बजकर 10 मिनट से
पूर्णिमा तिथि समाप्त: 19 मई 2019 को सुबह 02 बजकर 41 मिनट तक
वैशाख पूर्णिमा का विशेष महत्व –
– इस दिन को दैवीयता का दिन माना जाता है
– इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्म भी हुआ था
– इस दिन ध्यान दान और स्नान विशेष लाभकारी होता है
– इस दिन ब्रह्म देव ने काले और सफ़ेद तिलों का निर्माण भी किया था
– अतः इस दिन तिलों का प्रयोग जरूर करना चाहिए