लखनऊ. बिजली कटौती का मुद्दा यूपी में गरमाता जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का दावा है कि 24 घंटे में केवल 3 घंटे बिजली की सप्लाई की जा रही है. जिसे लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार पर करारा हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा, उत्तर प्रदेश में भयंकर बिजली कटौती हो रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे में सिर्फ 3 घंटे बिजली आ रही है, प्रदेश की जनता विद्युत कटौती से परेशान है. विद्युत व्यवस्था बदहाल है, लेकिन भाजपा सरकार सिर्फ मंचों से विद्युत आपूर्ति के दावे कर रही है.

इसे भी पढ़ें- बिजली चाहिए मंत्री जी, नारा नहीं : लोग समस्या बता रहे थे, इधर नारे लगाने लगे मंत्री जी, फरियाद को नजरअंदाज कर गाड़ी में जाकर बैठ गए एके शर्मा

आगे अंशू अवस्थी ने कहा, पिछले 10 सालों में न तो भारतीय जनता पार्टी योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोई नया विद्युत उत्पादन प्लांट लगाया, न ही विद्युत सप्लाई व्यवस्था का प्रबंधन संभाल पा रही. उल्टे उत्तरप्रदेश के लोगों की नौकरियां और भविष्य को दांव पर लगाकर विद्युत विभाग को निजीकरण में ले जाया जा रहा है. निजीकरण से सरकार अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाना चाह रही है. जनता बीजेपी सरकार से पीड़ित और आजिज हो चुकी है. 2027 में बीजेपी से इसका हिसाब किताब करेगी भाजपा का सफाया करेगी.

इसे भी पढ़ें- जरा शर्म कीजिए…बृजेश पाठक जी! अस्पताल में लटका ताला, सड़क पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, ‘दम’ तोड़ रही डबल इंजन सरकार, कब सुधरेगा ‘निकम्मा’ सिस्टम?

मंत्री एके. शर्मा ने सुनकर किया इग्नोर

 उत्तर प्रदेश के विद्युत आपूर्ति मंत्री ए.के. शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में लोगॉ मंत्री ए.के. शर्मा को अपनी समस्या बता रहे हैं. लेकिन मंत्री ने जो किया उससे लगा नहीं कि वे उनकी समस्याओं को सुनने में कोई रुचि ले रहे थे. फरियादी अपनी फरियाद कहते रहे इधर मंत्री नारा लगाते हुए अपनी गाड़ी में बैठ गए. वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि लोग मंत्री से कह रहे हैं कि केवल 3 घंटे बिजली दी जा रही है, जिसे सुनकर मंत्री जी ने कुछ जवाब नहीं दिया और कार में बैठकर चलते बने.