कुंदन कुमार, पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बेटे इराज का आज गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के दिन पहली बार पटना में आगमन हुआ. बेटे का स्वागत करने स्वयं तेजस्वी यादव पटना एयरपोर्ट पहुंचे. तेजस्वी की पत्नी राजश्री, बेटी कात्यानी और नवजात इराज एक साथ पटना लौटे.

राजश्री ने 27 मई को दिया था बेटे को जन्म

बता दें कि तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने 27 मई 2025 को कोलकाता एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया था. तेजस्‍वी यादव ने खुद सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर यह जानकारी देते हुए लिखा था कि, “गुड मॉर्निंग, आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं. जय हनुमान.” बता दें की इससे पहले तेजस्वी यादव एक बेटी के पिता है. मार्च 2023 में राजश्री ने एक बेटी को जन्म दिया था.

लालू ने पोते का किया था नामकरण

दूसरी बार दादा बनने पर लालू यादव और राबड़ी देवी अपनी बहू और पोते से मुलाकात करने कोलकाता पहुंचे थे. उस समय लालू यादव ने एक्स पर नवजात संग परिवार की एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा था कि, हमारी पोती कात्यायनी के छोटे भाई का नाम मैंने और राबड़ी देवी ने “इराज” रखा है. तेजस्वी और राज श्री ने उसका पूरा नाम “इराज लालू यादव” रखा है. कात्यायनी का जन्म शुभ नवरात्रि के 6वें दिन कात्यायनी अष्टमी को हुआ था और इस नन्हे बच्चे का जन्म बजरंग बली हनुमान जी के मंगल दिवस मंगलवार को हुआ है, इसलिए उसका नाम इराज रखा गया है.

ये भी पढ़ें- ‘लालू के लाल’ ने फूंका बगावत का बिगुल: तेज प्रताप ने पार्टी का झंडा बदला, आज से जन संवाद की शुरुआत