Buck Moon 2025: आज 10 जुलाई की रात आसमान में एक खास खगोलीय दृश्य देखने को मिलेगा – बक मून. यह साल की सबसे चमकीली और बड़ी पूर्णिमा में से एक मानी जाती है. अमेरिका में इसे थंडर मून (Thunder Moon) भी कहा जाता है. इसका नाम जुलाई महीने में होने वाली तेज़ गरज और बिजली की वजह से पड़ा है.

Also Read This: सावन के महीने में क्यों करना चाहिए रुद्राभिषेक? जानिए इसका महत्व और लाभ

Buck Moon 2025

Buck Moon 2025

भारत में कब दिखाई देगा? (Buck Moon 2025)

बक मून भारत में 10 जुलाई की रात से लेकर 11 जुलाई की सुबह तक आसमान में देखा जा सकेगा. इसका सबसे खूबसूरत दृश्य रात 10:40 बजे से लेकर 11:55 बजे के बीच दिखाई देगा, जब चंद्रमा पूर्ण रूप से गोल, चमकदार और बेहद भव्य नजर आएगा.

Also Read This: हर बुधवार तोते को दाना खिलाएं, जाग सकता है भाग्य और बढ़ सकती है समृद्धि

नाम का रहस्य क्या है? (Buck Moon 2025)

बक मून नाम उत्तरी अमेरिका की आदिवासी परंपराओं से लिया गया है. जुलाई के महीने में हिरणों (Buck) के नए सींग उगने लगते हैं, इसलिए इस पूर्णिमा को बक मून कहा जाता है. वहीं थंडर मून नाम इस समय होने वाले मानसून जैसे गरज-चमक वाले मौसम से जुड़ा है.

Also Read This: सावन में शिव कृपा पाने के लिए सोमवार को पहनें ये रंग, मिलेगा सौभाग्य और शांति

क्या है खास? (Buck Moon 2025)

  • यह चंद्रमा सामान्य से थोड़ा बड़ा और पीले रंग का दिखाई दे सकता है, क्योंकि यह क्षितिज के करीब होगा.
  • यह सुपरमून नहीं है, लेकिन फिर भी बेहद खूबसूरत और फोटो-जेनिक होगा.
  • अगर आप इस दृश्य को देखना चाहते हैं, तो किसी खुले आसमान वाली जगह का चयन करें.
  • कैमरा तैयार रखें और इस अनोखी खगोलीय घटना को अपनी आंखों और दिल में कैद कर लें.

Also Read This: श्रावणी मेला को लेकर सजधज कर तैयार बाबा नगरी : हाईटेक और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा आयोजन, VIP दर्शन पर लगी रोक