मुंबई स्थित आकाशवाणी MLA आवास में कैंटीन ठेकेदार को थप्पड़ मारने वाले शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने एक बार फिर नया विवाद खड़ा कर दिया है। इस बार उन्होंने दक्षिण भारतीयों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की है। संजय गायकवाड़ ने दावा किया कि दक्षिण भारतीयों को खाने के ठेके नहीं दिए जाने चाहिए क्योंकि वे ‘डांस बार और लेडीज बार’ चलाते हैं और उन्हें अच्छा खाना परोसना नहीं आता।

शिवसेना विधायक गायकवाड़ ने मिडिया से बात करते हुए दावा किया कि उन्होंने ठेकेदार को अपने स्टाइल में सबक सिखाया. उन्होंने ठेकेदार से मारपीट पर अफसोस जताने के बजाए, उन्होंने अपने कृत्य का बचाव किया और कहा कि भविष्य में भी मैं ऐसा करूंगा.

आज रात दिखेगा बक मून, जानें भारत में कब और कैसे देखें ये अद्भुत पूर्णिमा

‘तो मैं फिर मारूंगा’

शिवसेना विधायक ने कहा, ‘मैनेजर और लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं. मैंने वेटर को नहीं मारा, मैंने मैनेजर को मारा. मेरा तरीका गलत हो सकता है, लेकिन मकसद सही था. अगर कोई ऐसा दोबारा करता है तो मैं फिर से मारूंगा. प्रशासन में देरी होती है क्योंकि वह गलत तरीके से काम करता है.’

अनुशासन का ज्ञान देना प्रिसिंपल को पड़ा भारी, गुरु पूर्णिमा पर छात्रों ने चाकू मारकर की हत्या

‘डांस बार और लेडीज बार चलाते हैं…’

गायकवाड़ ने ये भी कहा कि क्यों एक ठेकेदार को शेट्टी का ठेका दिया गया? इसे मराठी व्यक्ति को दें. वे जानते हैं कि हम क्या खाते हैं और हमें अच्छी गुणवत्ता का भोजन देंगे. दक्षिण भारतीय डांस बार, लेडीज बार चलाते हैं और महाराष्ट्र की संस्कृति को खराब करते हैं. उन्होंने हमारे बच्चों को बिगाड़ दिया. वो अच्छा भोजन कैसे परोस सकते हैं?

Udaipur Files: कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित ‘उदयपुर फाइल्स’ के बैन की मांग पर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया यह आदेश

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, मंगलवार को संजय गायकवाड़ द्वारा एक कैंटीन कर्मचारी को गाली देने और थप्पड़ मारने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसकी वजह से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई नेताओं का गुस्सा भड़क उठा था। विधायकों के लिए बने मुंबई के आकाशवाणी छात्रावास में गायकवाड़ गुस्से में सभी को दाल का एक पैकेट सुंघाते नजर आए। आखिरकार उन्होंने ठेकेदार को भी वह पैकेट सुंघाया और फिर उसे थप्पड़ और घूंसा मार दिया।

वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि ठेकेदार जमीन पर गिरते और उठने की कोशिश कर रहा है, जबकि गायकवाड़ लगातार हमले कर रहे हैं. इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए शिवसेना गुट (UBT) प्रियंका चतुर्वेदी ने आलोचना की थी.

विधायक का कहना था कि उन्हें जो दाल परोसी गई थी, वह बासी ही नहीं, बल्कि सड़ी हुई थी। कुछ निवाले खाने के बाद ही उन्हें उल्टी आने लगी और पेट में ऐंठन हुई। बिना कपड़े बदले ही वे सीधे कैंटीन पहुंच गए और पूछताछ शुरू कर दी। उन्होंने कई लोगों को दाल सूंघाई और कहा कि इसे खाकर तो कोई मर भी सकता है।

विधायक गायकवाड़ ने बताया कि वे कई बार कैंटीन को ताजा खाना देने की बात कह चुके हैं, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। उनका कहना है कि कैंटीन रोज हजारों लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रही है और अब सहन नहीं किया जा सकता।

मुख्यमंत्री ने घटना की आलोचना

गायकवाड़ का वीडियो सामने आने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस कृत्य की आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘ऐसा आचरण किसी के लिए भी ठीक नहीं है. ये राज्य विधानमंडल की छवि को प्रभावित करता है और लोगों को यह गलत संदेश देता है कि विधायक अपनी शक्ति का दुरुपयोग करते हैं.’

अफगानिस्तान में 6 साल की बच्ची की शादी: दूल्हे की उम्र 45 साल, एक दिन पहले ICC ने तालिबान के शीर्ष नेताओं के खिलाफ जारी किया था गिरफ्तारी वारंट 

एकनाथ शिंदे ने भी की गायकवाड़ की निंदा

शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी गायकवाड़ से दूरी बनाई. शिंदे ने कहा, ‘मैंने संजय गायकवाड़ से कहा कि उनका आचरण अनुचित था. मैं उनके कृत्य का समर्थन नहीं करता. अगर कुछ गलत हो रहा है तो इसके लिए कानूनी कार्रवाई हो सकती है, लेकिन लोगों को पीटना उचित नहीं है.’

वहीं, गायकवाड़ का वीडियो सामने आने के बाद महाराष्ट्र की राजनीतिक में घमासान मच गया है और विपक्षी दल खासकर कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) इसे सत्ता का दुरुपयोग बता रही है.

‘संवेदनशीलता की जीवंत मिसाल..’, हाथिनी ने रेलवे ट्रैक पर दिया बच्चे को जन्म, 2 घंटे तक रुकी रही ट्रेन, पर्यावरण मंत्री ने शेयर किया दिल को छू लेने वाला VIDEO

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m