Rajasthan To New America Bus: जोधपुर: राजस्थान के फलोदी जिले में बसा लोर्डियां गांव अपनी अनूठी पहचान के कारण ‘न्यू अमेरिका’ के नाम से मशहूर है। जोधपुर से मात्र 120 किलोमीटर दूर स्थित यह गांव मेहनत, ईमानदारी और आपसी भाईचारे का प्रतीक है। इतना ही नहीं, यहाँ के लिए बस में ‘न्यू अमेरिका’ का टिकट माँगने पर कंडक्टर आपको सीधे इस गांव का टिकट दे देगा, जो इसकी क्षेत्रीय लोकप्रियता को दर्शाता है।

लोर्डियां के लोग एक-दूसरे के सहारे के लिए जाने जाते हैं। चाहे घर बनाने का काम हो या खेती-बाड़ी, ग्रामीण हर काम में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देते हैं। पहले खेती से समृद्धि के दिनों में लोग निःशुल्क एक-दूसरे के खेतों में मदद करते थे, और यह परंपरा आज भी जीवित है। यह एकता इस गांव को और भी खास बनाती है।
कैसे पड़ा ‘न्यू अमेरिका’ नाम?
साल 1951 में होली के मौके पर लोर्डियां में आयोजित एक ऐतिहासिक मुशायरे ने इस गांव को नई पहचान दी। मुशायरे में दो समूहों ने हिस्सा लिया, जिनमें से एक ने गांव का नाम ‘न्यू अमेरिका’ और दूसरे ने ‘लालचीन’ रखा। समय के साथ ‘लालचीन’ नाम गायब हो गया, लेकिन ‘न्यू अमेरिका’ लोगों की जुबान पर चढ़ गया। इस तरह 300 साल पुराने इस गांव को नया नाम और नई तस्वीर मिली।
लोर्डियां की मिट्टी में मेहनत, एकता और सादगी की खुशबू बसी है। यह गांव न केवल अपनी आत्मनिर्भरता के लिए, बल्कि सामुदायिक सहयोग और सौहार्द के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। ‘न्यू अमेरिका’ की यह कहानी हर उस व्यक्ति को आकर्षित करती है जो मेहनत और भाईचारे की जीवंत मिसाल देखना चाहता है।
पढ़ें ये खबरें
- सीएम योगी का गाजीपुर दौरा आज: हथियाराम और भुड़कुड़ा मठ में करेंगे पूजा-अर्चना
- बाहुबली सूरजभान सिंह आज होंगे RJD में शामिल, पत्नी और भाई भी लेंगे सदस्यता, महागठबंधन में सीट बंटवारे का ऐलान आज संभव
- NHM कर्मचारियों को दिवाली से पहले 5 प्रतिशत वेतन वृद्धि का तोहफा, 14 हजार से अधिक कर्मचारियों को होगा सीधा फायदा…
- MP Morning News: जनजातीय गौरव दिवस पर रिहा होंगे 29 आदिवासी कैदी, थोक और फुटकर आतिशबाजी दुकानों के लिए सख्त नियम, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 11 October: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन