देहरादून। उत्तराखंड में कुदरत कहर बरपा रही है। बीते कुछ दिनों से राज्य के कई इलाको में जोरदार बारिश और भूस्खलन हो रहा है। जिसके चलते आम लोगों का जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसी बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
आईटी पार्क, ननूरखेड़ा का दौरा किया
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किरसाली चौक,आईटी पार्क, ननूरखेड़ा का दौरा किया और इस दौरान वहां के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। सीएम धामी ने कहा कि जन सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने प्रभावितों को हरसंभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए है।

READ MORE : श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, मुख्य सचिव ने कुंभ मेला को लेकर की बैठक, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
सीएम धामी ने कहा कि नियमित रूप से नालियों की साफ़-सफाई, जल भराव वाले क्षेत्रों में ड्रेनेज की समुचित व्यवस्था करने एवं संवेदनशील क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। स्थानीय पुलिस बलों सहित अन्य विभागों को भी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक