रायपुर। मानसून आते ही छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले का प्राकृतिक नजारा देखते ही बनता है। यहां प्रकृति अपने सबसे खूबसूरत रूप में नजर आती है। हरियाली, झरने और जंगलों का माहौल दिल को खुश कर देता है। इस मौसम में आप परिवार और दोस्तों के साथ बाहर घूमने-फिरने के साथ बस्तर के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं।

बता दें कि बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मानसून ट्रैक की थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए मानसून के मौसम में प्राकृतिक सौंदर्य वाले स्थानों पर ट्रैकिंग का आयोजन किया जा रहा है। मानसून ट्रैक प्लान के तहत जिले के झरनों और जंगल-पहाड़ों जैसे दर्शनीय स्थलोंए जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैंए वहां प्रशिक्षित स्थानीय गाइडों के माध्यम से भ्रमण करवाया जाएगा।

अगर आप वीकेंड पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो बस्तर जिले के प्राकृतिक जलप्रपात चित्रकोट, तीरथगढ़, चित्रधारा, मेंदरीघूमर, तामड़ाघूमर, बीजाकसा, मिचनार ये जगहें न सिर्फ प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर हैं, बल्कि यहां मानसून ट्रैक और फोटोग्राफी के लिए भी बेहतरीन माहौल है।

कैसे पहुंचे बस्तर ?
बस्तर जिले में पर्यटकों को आने के लिए विशाखापट्टनम से प्रतिदिन रेल सेवा संचालित है। साथ ही विमान सेवा के तहत हैदराबाद से प्रतिदिन, दिल्ली से सप्ताह में दो दिन की विमान सेवा उपलब्ध है। इसके अलावा जगदलपुर सड़क मार्ग से रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर सहित हैदराबाद, विशाखापट्टनम से नियमित बस की सुविधा भी है। प्रशासन द्वारा मानसून ट्रैक कार्यक्रम को अन एक्सप्लोर्ड बस्तर के साथ मिलकर किया जा रहा है।
मानसून ट्रैक के प्रमुख रूट
- चित्रकोट सर्किट: दंडामी रिसॉर्ट से करबहार (मिनी गोवा) तक 2 किमी ट्रैक में बोटिंग, शिवलिंग दर्शन और झरनों का विहंगम दृश्य शामिल है।

- मेंदरीघूमर से इंद्रावती नदी (3 किमी): नदी पार करना, घने जंगलों का अनुभव।
- मेंदरी से तामड़ाघूमर (7 किमी): 150 फीट की डाउनवर्ड ट्रैकिंग, मगरमच्छ साइटिंग, बर्ड वॉचिंग, प्राकृतिक स्विमिंग एरिया।
- तीरथा से बीजाकसा (2.5 किमी): ट्रैकिंग के साथ बोटिंग, बोनफायर, ट्राइबल फूड और स्थानीय पौराणिक कथाएं सुनने का मौका।
- बीजाकसा से मेंदरी (8 किमी): झरने, घाटियों का दृश्य, जंगली जानवरों और पक्षियों की झलक।
- मिचनार हिल्स और कांगेर घाटी नेशनल पार्क: टोपर वॉटरफॉल, मड़वा वॉटरफॉल, शिवगंगा ट्रैक में जलप्रपात और बर्ड वॉचिंग की सुविधा।
- कैलाश गुफा क्षेत्र: कैलाश झील और गुड़िया पदर तक (4 किमी) जंगल ट्रैक।
- तीरथगढ़ से रानीदरहा वॉटरफॉल (3 किमी): जंगलों और वन्य जीवन के बीच रोमांचक ट्रैकिंग।
- मालकेव ट्रैक: मादरकोंटा से तीरथगढ़ तक (8 किमी) ट्रैक में जंगलों की सैर।

- माचकोट और तिरिया: झीलों, झरनों और घने जंगलों की खूबसूरत सैर।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
मानसून ट्रैक से जुड़ी जानकारी के लिए पर्यटक प्रशासन द्वारा जारी किए गए संपर्क नंबरों 9109188567 और 8962991988 पर कॉल कर सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H