वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. बलरामपुर जिले में पदस्थ डीएसपी की पत्नी द्वारा सरकारी गाड़ी में अपना बर्थ डे मनाने को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मामले में मुख्य सचिव की ओर से गुरुवार को शपथ पत्र पेश किया गया, जिसमें बताया कि एफआईआर के बाद चालान प्रस्तुत किया गया है। दोषी महिला पर जुर्माना लगाया गया है। डिवीजन बेंच ने अगली सुनवाई अगस्त में निर्धारित की है।
बता दें कि डीएसपी की पत्नी ने नीली बत्ती लगी कार के बोनट पर चढ़कर केक काटा था और चलती गाड़ी में स्टंट किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। कार के बोनट पर बैठी दिख रही महिला की पहचान बलरामपुर-रामानुजगंज की 12वीं बटालियन के डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी के रूप में हुई। सफेद रंग की महिंद्रा एक्सयूवी 700 कार सीनियर सरकारी अफसरों के लिए आरक्षित है, इसी के चलते उस पर नीली बत्ती लगी थी।


डीएसपी की पत्नी सरकारी कार के बोनट पर केक काट रही थी, जबकि अन्य महिलाएं दरवाजों से लटक रही थीं और सनरूफ से बाहर निकल रही थीं। मामले में पुलिस ने अपनी जांच के बाद रिपोर्ट में बताया था कि ड्राइवर ने कार के दरवाजे, सन-रूफ और डिक्की को खोलकर लोगों को बाहर निकालकर लापरवाह तरीके से गाड़ी चलाई। इसके बाद ड्राइवर पर जुर्म दर्ज किया गया। कोर्ट ने ऐसे मामलों को गंभीर मानते हुए मुख्य सचिव को कार्रवाई की जानकारी देने के निर्देश दिए थे। शासन ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई पूरी की गई है।
ज्ञात हो कि इसी साल जनवरी में रायपुर के एक मॉल संचालक द्वारा अपने बेटे का जन्मदिन बीच चौराहे पर केक काटकर मनाने पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया था। कोर्ट ने राजमार्गों, सड़कों, गलियों में जन्मदिन समारोह और उपद्रव रोकने के लिए की जा रही कार्रवाई की जानकारी देने के निर्देश शासन को दिए थे।