MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 10 जुलाई को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना का शुभारंभ:

सीएम डॉ मोहन यादव गुरुवार को भोपाल के शासकीय कमला नेहरू सांदीपनि विद्यालय में आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के सभी शिक्षकों एवं छात्रों को गुरु पूर्णिमा महोत्सव की शुभकामानाएं देते हुए कहा कि प्रदेश में 369 सांदीपनि विद्यालय संचालित हो रहे हैं। जहां शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं है, स्कूल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के केंद्र बनकर उभरे हैं। सीएम ने शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए महू, देवास, नरसिंहपुर के विद्यालयों को बेहतर शैक्षणिक प्रबंधन विकास के लिए 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की। पढ़ें पूरी खबर

मुख्यमंत्री ने की महर्षि सांदीपनि आश्रम में पूजा अर्चना

सीएम डॉ यादव ने गुरुवार को गुरु पूर्णिमा पर उज्जैन के महर्षि सांदीपनि आश्रम पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण के गुरु महर्षि सांदीपनि के दर्शन किये। उन्होंने पूजन-अर्चन कर आरती की। पंडित राजेश जोशी ने पूजा अर्चना संपन्न करवायी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अति प्राचीन श्री कुंडेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन भी किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुरू महर्षि सांदीपनि की प्रदान की गई विद्या से ही भगवान श्रीकृष्ण को विश्व-गुरू की उपाधि मिली। पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी की प्रदेश अध्यक्ष की बनेगी नई टीम

मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के हेमंत खंडेलवाल के नए अध्यक्ष बनने के बाद उनकी नई टीम बनेगी। उन्हें अपनी कार्यकारिणी बनाने की पूरी छूट है। वे अपने मन पसंद के वरिष्ठ, समर्पित, सक्रिय और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को नई टीम में लेंगे। पढ़ें पूरी खबर

नगरीय निकाय उपचुनाव में बीजेपी का दबदबा

राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के 8 जिलों में हुए नगरीय निकाय उपचुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं। 9 पार्षदों के लिए हुए इन उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 वार्डों में जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस को 3 वार्डों में जीत मिली है। यह उपचुनाव भोपाल, इंदौर, छिंदवाड़ा, पन्ना, खरगोन, मंडला, सिवनी और शहडोल जिलों में संपन्न हुए। पढ़ें पूरी खबर

संबल योजना के लाभार्थियों को हाईकोर्ट से राहत

जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के संबल योजना के लाभार्थी विद्यार्थियों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। संबल विद्यार्थियों की ट्यूशन और परीक्षा फीस सरकार को ही भरना होगा। हाईकोर्ट ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय को निर्देश दिए कि-बिना परीक्षा फीस के छात्रों को परीक्षा में शामिल करें। कोर्ट ने कहा सरकार 30 दिन के अंदर विश्वविद्यालय को भुगतान करें। संबल योजना के लाभार्थी छात्रों की परीक्षा फीस भरना सरकार की जिम्मेदारी है। पढ़ें पूरी खबर

सावन में बाबा महाकाल के भक्तों को सौगात

सावन के पवित्र महीने में यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भोपाल और उज्जैन के बीच आज से स्पेशल ट्रेन की शुरुआत हो रही है। गाड़ी संख्या 09313 उज्जैन-भोपाल स्पेशल 10 जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगी। यह ट्रेन भोपाल से रात 2:15 बजे रवाना होगी और उज्जैन से रात 9:00 बजे लौटेगी, जो रात 1:05 बजे भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। पढ़ें पूरी खबर

मुनि श्री सुधा सागर महाराज का अशोकनगर आगमन

अशोकनगर में दिगम्बर जैन संत 108 श्री सुधा सागर जी मुनि महाराज का आगमन हुआ। मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज रात्रि विश्राम कर सुबह 6 बजे रातीखेड़ा से विहार कर अशोकनगर पहुंचे। नगर आगमन पर मुनि श्री का भव्य स्वागत हुआ। जेसीबी और हाइड्रा से महाराज श्री पर पुष्प वर्षा हुआ। पढ़ें पूरी खबर

हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग को जारी किया अवमानना नोटिस

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग को अवमानना का नोटिस जारी किया है। कोर्ट के स्पष्ट निर्देश के बावजूद भी सरकार ने न तो नियम बदले और न ही नियुक्ति दी। इसे लेकर उच्च न्यायालय ने स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव और डीपीआई कमिश्नर को अवमानना नोटिस भेजा है। पढ़ें पूरी खबर

मंत्री विजयवर्गीय के विधानसभा क्षेत्र में 25 पाकिस्तान और बांग्लादेशी

इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के विजय श्री नगर में एक बार फिर बिना पहचान पत्र और पुलिस सूचना के दर्जनों बाहरी मजदूरों को किराए पर रखने का मामला सामने आया है। स्थानीय निवासी और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश से आए करीब 25 मुस्लिम युवक, जो मेट्रो स्टेशन निर्माण में कार्यरत हैं, उन्हें मकान मालिक राजू भाटी ने बिना ID लिए अपने मकान में ठहराया। पढ़ें पूरी खबर

जल चौपाल के सूखे कुएं में बहा घी

शहडोल में वर्षा के पानी को बचाने के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान भले ही पानी बचाने के लिए शुरू किया गया है, लेकिन जिले की भदवाही पंचायत में तो यह अभियान घी-बादाम पिलाओ और अफसरों को खुश करो योजना बन गया है। सरकारी चौपाल की छांव में जब गांव के कुएं, तालाब और नाले सूखे हैं, तो वहीं अफसरों की मेज पर काजू-बादाम, दूध-घी और नमकीन की बारिश हो रही है। पढ़ें पूरी खबर

कुएं से मिली मां और दो मासूमों की लाश

शिवपुरी जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक ही परिवार के तीन लोगों की कुएं में लाश मिली। इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। मृतकों में एक महिला और उसके दो मासूम बच्चे शामिल हैं। यह घटना रहस्यमयी हालात में हुई, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पढ़ें पूरी खबर

रिटायर्ड फौजी से 3 करोड़ की ठगी

जबलपुर में एक रिटायर्ड फौजी से 3 करोड़ रुपये की ठगी की गई। कंपनी में इन्वेस्टमेंट से कमाई का लालच देकर करोड़ों रुपये ऐंठ लिए। बताया गया कि मकान का कागज रखकर बैंक से दो करोड़ का लोन भी लिया। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर

निवाड़ी में सरपंच पर जानलेवा हमला

निवाड़ी जिले में सरपंच पर जानलेवा हमला किया गया। कुल्हाड़ी से सिर पर वार किया गया। बताया जा रहा है कि इस हमले में सरपंच का हाथ भी टूट गया है। वहीं पूर्व सरपंच के परिजनों पर हमले का आरोप है। पढ़ें पूरी खबर

इंदौर सेंट्रल जेल में लगा पहला मसाला उद्योग

इंदौर में स्थित सेंट्रल जेल पहला मसाला बनाने वाली जेल बन गई है। दरअसल, जेल प्रशासन ने मां अहिल्या मसाला उद्योग एवं प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की है। जेल डीजी जीपी सिंह ने इसका उद्घाटन किया। जहां पांच प्रकार के मसाले बनाए जाएंगे। जिसका टेक शुद्धता ही हमारी पहचान रखा गया है। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H