प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की विदेश यात्रा के बाद भारत वापस लौट आए हैं. उन्होंने 2 से 9 जुलाई तक घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा किया. इस दौरान पीएम मोदी सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों के लिए कुछ खास तोहफे भी ले गए थे. ये तोहफे भारत के अलग-अलग राज्यों से मंगाए गए थे, जिनमें उन राज्यों की संस्कृति और ऐतिहासिकता की झलक दिखाई दी. हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि जब पीएम मोदी विदेशी दौरे पर इस तरह के तोहफे ले गए हों. इससे पहले पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी के लिए भी खास गिफ्ट्स लेकर गए हैं.

दरअसल, प्रधानमंत्री जब भी विदेश दौरे पर जाते हैं वह अपने साथ तोहफे लेकर जाते हैं. यह एक तरह से गिफ्ट डिप्लोमेसी होती है, जिसके माध्यम से दो देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को साधा जाता है.

इस बार क्या तोहफे ले गए थे पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री अपनी पांच देशों की यात्रा के दौरान अलग-अलग राष्ट्राध्यक्षों के लिए खास उपहार लेकर गए थे. सबसे पहले वह घाना पहुंचे थे. उन्होंने घाना के राष्ट्रपति को चांदी की जड़ाई वाला फूलदान भेंट किया, जो कर्नाटक के बीदर की पारंपरिक कला को दर्शाता है. वहीं राष्ट्रपति की पत्नी को प्रधानमंत्री मोदी ने चांदी के तारों से सजा पर्स गिफ्ट किया था. त्रिनिदाद एंड टोबैगो की प्रधानमंत्री को पीएम मोदी ने चांदी से बनी राम मंदिर की प्रतिकृति तोहफे में दी थी. इसके अलावा उन्होंने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को चांदी का शेर, ब्राजील के राष्ट्रपति को महाराष्ट्र की पारंपरिक वारली पेंटिंग भेंट की थी.

पीएम मोदी ने दिया चांदी से बनी राम मंदिर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो के प्रधानमंत्री को भारत की आध्यात्मिक विरासत और सांस्कृतिक प्रतीकों के दो अनमोल उपहार प्रदान किए. पीएम ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर को अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर की चांदी से बनी भव्य प्रतिकृति और सरयू नदी के पवित्र जल से भरा एक कलश भेंट किया.

ये दोनों उपहार भारतीय संस्कृति, धर्म और आध्यात्मिक मूल्यों का प्रतिनिधित्व करती हैं. अयोध्या के श्री राम मंदिर की चांदी की यह भव्य प्रतिकृति उत्तर प्रदेश के निपुण कारीगरों द्वारा तैयार की गई है, जो मंदिर की शानदार वास्तुकला और जटिल नक्काशी को खूबसूरती से प्रस्तुत करती है. यह प्रतिकृति धर्म, आस्था और दिव्य शक्ति का प्रतीक है.

Image

सरयू का जल भेंट किया

पूर्णतः शुद्ध चांदी से निर्मित यह लघु मंदिर पवित्रता, भक्ति भावना और सांस्कृतिक वैभव का जीवंत उदाहरण है. यह उत्तर प्रदेश की मंदिर कला और धातु शिल्प की समृद्ध परंपरा को भी प्रतिबिंबित करता है. यह सजावट से परे एक कालजयी स्मृति है, जो अयोध्या की आध्यात्मिक महिमा और भारत की पवित्र सांस्कृतिक धरोहर का सम्मान करती है.

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेर को सरयू नदी के पावन जल से भरा एक कलश भी भेंट स्वरूप दिया, जो हिंदू परंपरा में पवित्रता, कल्याण और मुक्ति का प्रतीक माना जाता है.अयोध्या से बहती सरयू नदी भगवान श्रीराम की जन्मभूमि से जुड़ी हुई है और धार्मिक मान्यता है कि इसका जल पापनाशक होता है. धातु से निर्मित यह कलश न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा और स्वास्थ्य का प्रतीक है, बल्कि इसे सौभाग्य और दिव्यता का प्रतीक भी माना जाता है.

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को भेंट किया चांदी का शेर

प्रधानमंत्री ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली को एक विशिष्ट और प्रतीकात्मक उपहार स्वरूप ‘चांदी का शेर’ भेंट किया. यह शेर केवल एक कलाकृति नहीं, बल्कि भारत की शौर्य, नेतृत्व और सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतीक है. शुद्ध चांदी से निर्मित यह शेर राजस्थान की पारंपरिक धातु-कला और रत्न शिल्प का उत्कृष्ट उदाहरण है.

इसके साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी ने अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति विक्टोरिया विलारुएल को भारत की प्राचीन लोक कला मधुबनी पेंटिंग की एक सुंदर कृति उपहार में दी. बिहार के मिथिला क्षेत्र की यह परंपरा प्राकृतिक रंगों, मोटी रेखाओं और ज्यामितीय पैटर्न के माध्यम से अपनी विशिष्ट पहचान रखती है.

क्या पीएम मोदी अपनी सैलरी से खरीदते हैं गिफ्ट?

अब सवाल यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशी राष्ट्राध्यक्षों व उनके परिवार को जो गिफ्ट देते हैं, उसका खर्च कौन उठाता है? क्या प्रधानमंत्री मोदी खुद इन खर्चों का वहन करते हैं? जवाब है-नहीं. दरअसल, किसी भी राष्ट्राध्यक्षों को इस तरह के उपहार देने के पीछे द्विपक्षीय संबंध बेहतर बनाने का उद्देश्य छिपा होता है. ऐसे में किस राष्ट्राध्यक्ष को कौन सा उपहार देना है और वह कहां से खरीदा जाएगा, इसकी व्यवस्था विदेश मंत्रालय का प्रोटोकॉल डिवीजन करता है. वहीं, एक आरटीआई में बताया गया था कि राष्ट्राध्यक्षों को दिए जाने वाले तोहफों का वहन सरकारी बजट से किया जाता है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m