सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में करीब 70 मुस्लिम समाज के लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया हैं। इन सभी ने सैलाना में आडवानिया स्थित हनुमान मंदिर पर आनंद गिरी जी महाराज के सामने घर वापसी की है। इस दौरान आनंद गिरी महाराज ने कहा कि अभी 70 है, कल 700 लोग भी हो सकते हैं।

यह सभी लोग देवास कोटा बूंदी और रतलाम के निवासी हैं, जो शाह परिवार से हैं। यह लोग मूल रूप से जंगलों में जड़ी बूटी बीनते हैं। साथ ही माला शंख अंगूठी बेचने का काम करते हैं। मोहसिन से करण सिंह बने शख्स का कहना है कि हमने हनुमान मंदिर में आनंद गिरी जी महाराज के प्रवचन सुने, तो उनसे प्रभावित होकर गुरु पूर्णिमा पर पहले उनसे उनका पूजन किया। इसके बाद उनसे दीक्षा लेकर सनातन धर्म अपनाया और हिंदू धर्म में घर वापसी की।

ये भी पढ़ें: जबलपुर में फर्जी नागरिकता का खुलासा: नेपाल का दीपक थापा दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, वोटर लिस्ट में भी दर्ज था नाम, खंगाली जा रही कुंडली 

वहीं आनंद गिरी जी महाराज का कहना है कि हम सनातन धर्म का प्रचार प्रसार के साथ में मंदिर की पूजा पाठ करते हैं, जो भगवान के पास आता है उसको धर्म के बारे में ज्ञान देना और सनातन धर्म की शरण में आने वाले का स्वागत है। लोग स्वत अपनी मर्जी से हिंदू सनातन धर्म अपना रहे और यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा। अभी 70 है कल 700 भी हो सकते हैं। इसके पहले भी कुछ साल पहले आनंद गिरि महाराज ने रतलाम जिले के अंबा गांव में लगभग 18 लोगों को जो इसी शाह मुस्लिम परिवार के थे, सनातन धर्म में विधिवत रूप से घर वापसी करवाई थी।

ये भी पढ़ें: सावन का पवित्र माह कल से शुरूः कांवड़ियों के लिए संत समाज ने जारी किया फरमान, ‘ध्यान रखें -कहीं आपका धर्म न हो जाए भ्रष्ट’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H