CG Weather Update : रायपुर. प्रदेशभर में सावन की शुरुआत जोरदार बारिश के साथ होगी. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. राज्य के बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी वर्षा हो सकती है. 

पिछले 24 घंटो में दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर संभागों के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हुई. इस दौरान सबसे ज्यादा तापमान बिलासपुर में 31.2 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान राजनांदगांव में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

मौसम विभाग ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण झारखंड और उसके आसपास स्थित है. मानसून द्रोणिका औसत समुद्र तल पर अपनी सामान्य स्थित से दक्षिण की ओर स्थित है. एक द्रोणिका दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश से झारखण्ड तक, छत्तीसगढ़ होते हुए गुजरा है. दूसरा द्रोणिका उत्तर-पूर्व अरब सागर से उत्तर झाखंड तक, उत्तर छत्तीसगढ़ होते हुए गया है. इसके अलावा एक और द्रोणिका असम से विदर्भ तक उत्तर छत्तीसगढ़ होते हुए 3.1 किमी ऊंचाई पर स्थित है.

प्रदेश में अगले 24 घंटे में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज चमक के साथ छीटें पड़ने की संभावना है. एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात और भारी वर्षा होने की संभावना है. भारी वर्षा का मुख्य क्षेत्र मध्य छत्तीसगढ़, बिलासपुर संभाग दुर्ग संभाग और रायपुर संभाग के जिले संभावित है. 

देवरी में 12 सेमी बारिश

सबसे ज्यादा बारिश मर्री बंगला देवरी में दर्ज की गई, यहां 12 सेमी बारिश हुई. अकलतरा, अर्जुन्दा, डौंडीलोहारा-8, भोथिया, कुमर्दा, गुंडरदेही, लोरमी-7, तखतपुर, मुकडेगा-6, बेलगहना, भिलाई, डोंगरगांव, धरमजयगढ़, कांसाबेल, कापू, बागबहार-5, रतनपुर, घुमका, लवन, कशडोल, मालखरौदा, लैलूंगा, सामरी, बोदरी, अंबागढ़ चौकी, कुकदूर, तपकरा, दौरा कोचली-4, कुसमी, बलरामपुर, चांपा, छुरिया, अजगरबहार, अहिवारा, पत्थलगांव, बलौदा, चांदो, सन्ना, तमनार, पाली, सोनहत, बालोद, पंधरिया, धमधा, सीतापुर, दाढ़ी, पामगढ़, गरियाबंद-3, खैरागढ़, सकरी, नया बाराद्वार, कुनकुरी, थानखमरिया, बिल्हा, सारागांव, पिपरिया, धमतरी, बम्हनीडीह, बागबाहरा, सक्ती, देवकर, मस्तूरी, डोंगरगढ़, बेलतरा, बोराई, साजा, पचपेड़ी, बेरला, पिथौरा, जांजगीर, घरघोड़ा, दुलदुला, लाल बहादुर नगर, मोहला, सीपत-2, बरपाली, कोमाखान, मनोरा, छुरा, मुंगेली, सकोला, कोरबा, पल्लारी/पलारी, सारंगढ़, गुरुर, दर्री, पुसौर, कुकरेल, बोड़ला, रेंगाखार कला, कवर्धा, धारशिवा, नवागढ़, दुर्ग, शंकरगढ़, सरिया, हसौद, रायपुर शहर, बिलासपुर, सरायपाली, खड़गांव, कुरूद-1.

इन जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी 

मौसम विभाग ने बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा और बलरामपुर में मध्यम वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग ने यहां में  येलो अलर्ट जारी किया है. 

रायपुर में आज का मौसम 

राजधानी रायपुर में आज आसमान में बादल छाए रहने के साथ कुछ बार वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 24 से 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.