CG Morning News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. विधानसभा के मानसून सत्र से पहले होने वाली यह कैबिनेट बैठक काफी अहम मानी जा रही है. बैठक में कई मुद्दों पर मुहर लग सकती है. मानसून सत्र में पेश होने वाले विधेयकों को लेकर चर्चा की जा सकती है. यह बैठक मंत्रालय महानदी भवन में 11.30 बजे शुरू होगी.

CM साय का आज मिनट टू मिनट शेड्यूल 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज मिनट टू मिनट शेड्यूल जारी हुआ है. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह 11:00 बजे वे मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर 11:25 बजे मंत्रालय, महानदी भवन पहुंचेंगे. यहां वे सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मंत्रिपरिषद् की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक के बाद दोपहर 3:00 से 6:45 बजे तक मुख्यमंत्री कार्यालयीन कार्यों में व्यस्त रहेंगे. शाम 6:45 बजे वे मंत्रालय से 7:00 बजे मेफेयर रिसॉर्ट पहुंचेंगे, जहां वे निजी चैनल के ‘राइजिंग छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम में भाग लेंगे. कार्यक्रम के बाद वे रात 8:30 बजे मुख्यमंत्री निवास पहुचेंगे.

’लखपति महिला पहल‘ क्षेत्रीय कार्यशाला का आज अंतिम दिन

’लखपति महिला पहल‘ क्षेत्रीय कार्यशाला का आज अंतिम दिन है. विभाग के अधिकारी सेरीखेड़ी स्थित महिला स्व-सहायता समूह के कार्यस्थल पहुँचेंगे. जहां वे महिलाओं की कार्यपद्धति देखेंगे. इस दौरान स्व-सहायता की महिलायें अपनी कहानियाँ साझा करेंगी. बता दें कि महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. 

सुआ लोक उत्सव और सम्मान कार्यक्रम

पैरी के धार लोककला समिति चंगोराभाठा द्वारा 11 जुलाई को सुआ लोक उत्सव एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन सुबह 8.30 बजे से बाजार चौक चंगोराभाठा में किया गया है. संस्था की संस्थापक प्रभा शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्रीमती मीनल चौबे करेंगी. विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेश मूणत, पूर्व राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा उपस्थित होंगे. 

सावन में झूमकर बरसेंगे बदरा

प्रदेशभर में सावन की शुरुआत जोरदार बारिश के साथ होगी. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात और भारी वर्षा होने की संभावना है. मध्य छत्तीसगढ़, बिलासपुर संभाग दुर्ग संभाग और रायपुर संभाग के जिले संभावित है.