कांवड़ यात्रा(Kanwar Yatra) के मद्देनजर दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. इस दौरान रूट डायवर्जन भी किया गया है. इस वर्ष कांवड़ यात्रा 11 से 23 जुलाई तक आयोजित होगी. गाजियाबाद पुलिस के अनुसार, अगले 13 दिनों तक एनएच-58 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे(Delhi-Meerut Expresway) पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, जबकि हल्के और मध्यम वाहनों की आवाजाही 18 जुलाई से बंद होगी. जो वाहन दिल्ली से अमरोहा, हरिद्वार या लखनऊ की ओर जा रहे हैं, उन्हें यूपी गेट या गाजीपुर बॉर्डर से एनएच-9 के माध्यम से डासना इंटरसेक्शन तक पहुंचना होगा, और वहां से ईस्टर्न पेरिफेरल के जरिए आगे बढ़ना होगा. बागपत से दिल्ली जाने वाले वाहन ट्रॉनिका सिटी और सोनिया विहार से गुजरेंगे.

‘भगवंत मान जैसे लोग केजरीवाल के जूतों की…,’ पंजाब सीएम ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर की आपत्तिजनक टिप्पणी तो बीजेपी हुई आगबबूला, केजरीवाल को लेकर भी कही बड़ी बात

इन रास्तों से दिल्ली में प्रवेश

दिल्ली में कांवड़ियों के प्रवेश के लिए अप्सरा, भोपुरा, लोनी, कालिंदी कुंज, गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर को निर्धारित किया गया है. इस दौरान सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बैरिकेड्स लगाए गए हैं, साथ ही पैदल मार्ग, मोटरसाइकिल गश्ती इकाइयां और साइन बोर्ड भी स्थापित किए गए हैं. इसके अतिरिक्त, कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती भी की गई है.

5 राज्यों के अफसरों ने मिलकर ट्रैफिक प्लान तैयार किया

कांवड़ यात्रा के दौरान भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन योजना गुरुवार रात 12 बजे से लागू हो गई है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और राजस्थान के अधिकारियों ने मिलकर इस ट्रैफिक प्लान को तैयार किया है, ताकि कांवड़ियों और आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. यह डायवर्जन योजना विशेष रूप से भारी वाहनों के लिए है.

महाराष्ट्र में वामपंथी विचारधाराओं पर कसेगा शिकंजा; पास हुआ विवादित ‘लोक सुरक्षा विधेयक’, विपक्ष ने उठाए सवाल तो सीएम फडणवीस ने बताई पूरी बात

अब देहरादून की ओर जाने वाले भारी वाहनों को दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर से मेरठ की दिशा में भेजने के बजाय डासना से हापुड़ होते हुए मेरठ के किठौर क्षेत्र की ओर मोड़ा जाएगा. इसी प्रकार, लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन भी डासना से पेरिफेरल और बुलंदशहर होते हुए मुरादाबाद-बरेली की ओर जाएंगे.

देहरादून की ओर जाने वाले वाहन मेरठ से बिजनौर रोड पर यात्रा करेंगे. ये वाहन बहसूमा होते हुए मुजफ्फरनगर के जानसठ तक पहुंचेंगे, जहां से रामपुर तिराहा की ओर बढ़ेंगे.

रोहाना और सहारनपुर के बिहारीगढ़ होते हुए देहरादून पहुंचेंगे. ध्यान रहे कि हाईवे पर छोटे और हल्के वाहनों का आवागमन 14 जुलाई की रात 12 बजे से बंद कर दिया जाएगा.

दिल्ली से देहरादून जाने के लिए हैं दो विकल्प

पहला रास्ता : दिल्ली से देहरादून जाने वाले वाहन सीधे करनाल, पानीपत, सोनीपत, यमुनानगर होते हुए सहारनपुर में शाहजहांपुर चेक पोस्ट से सरसावा के माध्यम से अंबाला-देहरादून बाईपास पर जाएंगे. वापसी भी इसी मार्ग से होगी. यदि आप गाजियाबाद बॉर्डर से यात्रा करना चाहते हैं, तो आप दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए करनाल जाकर इसी रूट से देहरादून पहुंच सकते हैं.

ट्रंप ने अब कनाडा पर फोड़ा टैरिफ बम… लगाया 35% टैक्स, जानें कब से होगा लागू

दूसरा रास्ता दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए हापुड़ के पिलखुवा स्थित छिजारसी टोल प्लाजा तक पहुंचने के बाद, निजामपुर और सोना पम्प फ्लाईओवर पार करते हुए टियाला अंडरपास से मेरठ के किठौर, बहसूमा और मीरापुर होते हुए जानसठ पुल के नीचे से मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे तक पहुंचा जा सकता है. इसके बाद, रोहाना और बिहारीगढ़ होते हुए अंबाला देहरादून बाईपास के माध्यम से सीधे देहरादून पहुंचना संभव है.

दिल्ली से लखनऊ-बरेली की ओर जाने के लिए

पहला रास्ता : दिल्ली से गाजियाबाद पहुंचने के बाद, आपको लाल कुआं होते हुए डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर चढ़ना होगा. पेरिफेरल से दादरी जीटी रोड पर उतरकर सिकदंराबाद, बुलंदशहर, नरौरा, बहजोई, डिबाई, और चन्दौसी के रास्ते मुरादाबाद पहुंचा जा सकता है. मुरादाबाद से आप सीधे दिल्ली-लखनऊ हाईवे के माध्यम से लखनऊ जा सकते हैं. यदि आप अमरोहा-मुरादाबाद की ओर जाना चाहते हैं, तो डिबाई के बाद नरौरा (गंगा बैराज पुल), गुन्नौर, और बबराला होते हुए यात्रा कर सकते हैं.

दूसरा रास्ता : दिल्ली से हापुड़ के छिजारसी टोल के बाद, ततारपुर चौराहा होते हुए टियाला अंडरपास से किठौर, मेरठ, बिजनौर, धामपुर और नगीना होते हुए मुरादाबाद पहुंचा जा सकता है. यहां से दिल्ली-लखनऊ हाईवे फिर से मिल जाएगा. नैनीताल और अल्मोड़ा की ओर जाने वाले यात्री मुरादाबाद से ऊधमसिंह नगर की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं.

मेरठ से दिल्ली, गाजियाबाद

मेरठ से यात्रा करते हुए आप किठौर के रास्ते हापुड़ के टियाला अंडरपास, ततारपुर चौराहा, सोना पेट्रोल पंप फ्लाईओवर, निजामपुर फ्लाई ओवर और छिजारसी टोल प्लाजा तक पहुंचेंगे. यहां से आप गाजियाबाद और दिल्ली की ओर बढ़ सकते हैं.

बागपत से दिल्ली

बागपत से दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा की दिशा में जाने वाले वाहन शामली से करनाल, पानीपत और सोनीपत होते हुए दिल्ली-गाजियाबाद पहुंचेंगे. वहीं, बुलंदशहर-हापुड़ और नोएडा से बागपत आने वाले यात्री दिल्ली से सोनीपत, पानीपत और करनाल के रास्ते बागपत पहुंचेंगे.

नोएडा: ओखला पक्षी विहार की ओर जाने वाले वाहनों के लिए शुक्रवार रात 10 बजे से 25 जुलाई तक यात्रा में बदलाव किया गया है. इस अवधि में सभी वाहन सीधे ओखला पक्षी विहार नहीं जा सकेंगे. दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर और ओखला बैराज से नोएडा एवं गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहनों को अब नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे के माध्यम से भेजा जाएगा. वहीं, दिल्ली से डीएनडी फ्लाईओवर के रास्ते नोएडा और गाजियाबाद जाने वाले वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल के रास्ते यात्रा करेंगे.

गाजियाबाद : शहर में शुक्रवार रात 10 बजे से 25 जुलाई तक भारी वाहनों जैसे ट्रक, बस और कैंटर पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. दिल्ली से आने वाले वाहन तुलसी निकेतन और सीमापुरी के बजाय चौधरी चरण सिंह मार्ग का उपयोग करते हुए एनएच-नौ से यात्रा कर सकेंगे.

इन तारीखों का रखें ध्यान

  1. 11 जुलाई से दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी जाएगी.
  2. 14 जुलाई से इस हाईवे को एकतरफा किया जाएगा.
  3. 18 जुलाई से हल्के और मध्यम वाहनों के लिए भी प्रतिबंध लागू होगा.
  4. यह डायवर्जन योजना 24 जुलाई तक प्रभावी रहेगी.