CG CRIME NEWS: रायपुर/बिलासपुर. फीस जमा करने में असमर्थ छात्रा टीसी मांगने कॉलेज पहुंची. इस बीच छात्रा और प्राचार्य के बीच विवाद शुरू हो गया. छात्रा का आरोप है कि प्राचार्य ने उसके साथ मारपीट की. एक शिक्षक ने भी दुर्व्यवहार किया है. सरकंडा के राजकिशोर नगर निवासी अंकिता यादव ने साल 2021-22 में खेल कोटे से रतनपुर के बीआर साव कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था. उसने वहां 2022-23 तक पढ़ाई की. तीसरे वर्ष की फीस अधिक होने के कारण वह जमा नहीं कर सकी.

अंकिता के अनुसार वह टीसी लेने कॉलेज पहुंची तो कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य अंजना साहू ने उसे किसी और दिन आने को कहा. इसके बाद छात्रा बुधवार को फिर कॉलेज पहुंची और टीसी की मांग की. इसी बात पर प्रभारी प्राचार्य अंजना उससे विवाद करने लगी. इस बीच गुस्से में आकर उसने छात्रा को थप्पड़ जड़ दिया. शिक्षक रमेश साहू ने भी उसके साथ अभद्रता किया. कॉलेज में छात्रा के साथ मौजूद परिजनों ने मारपीट करते हुए वीडियो बना लिया.
इसके बाद छात्रा ने पुलिस की डॉयल 112 को फोन कर सूचना दी. इसके बाद रतनपुर थाना में शिकायत दर्ज करा दी. प्राचार्य द्वारा थप्पड़ मारते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. रतनपुर टीआई नरेश चौहान ने बताया कि कॉलेज के प्राचार्य व छात्रा के बीच टीसी को लेकर विवाद हुआ है. दोनों पक्षों ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई है. छात्रा ने थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है.