Bihar News: पुलिस के मुखबिर हर तरफ हैं. होमगार्ड के जवानों की तैनाती भी हर जगह है, फिर भी 16 साल की एक लड़की के साथ कुछ लड़के सामूहिक दुष्कर्म करते हैं, तो पुलिसिया तंत्र को भनक तक नहीं लगती, जब लड़की शर्म से जान दे देती है, तब पुलिस पहुंचती है.
नाबालिग ने कर ली आत्महत्या
सुसाइड नोट नहीं मिलता है, लेकिन सामूहिक दुष्कर्म के 24 घंटे के अंदर जान देने वाली लड़की के परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस अब दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा करती है. यह मामला सिवान जिले से सामने आया है, जब एमएच नगर थाना क्षेत्र के करमासी में गुरुवार को एक 16 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
2 लड़कों ने पहुंचाया घर
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि बीते बुधवार को आम चुनने के लिए किशोरी गांव के पूरब बगीचे में गई हुई थी. वहीं कुछ मनचलों ने उसे उठा लिया और सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसे छोड़कर चले गए. इस घटना के बाद गांव के 2 लड़कों की नजर उसपर पड़ी, तो उन्होंने उसे घर पहुंचाया.
परिजनों ने बताई पूरी कहानी
बिखरे बाल और शरीर पर मिट्टी लगी हुई हालत में घर पहुंची लड़की की जिस्मानी हालत बहुत बुरी थी. परिजनों ने दोषियों को ढूंढ़ने की जगह किशोरी को डांट-फटकार लगाई कि बाहर क्यों गई थी? लोक-लाज के भय से किशोरी ने गुरुवार दोपहर फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के बाद घरवालों ने स्थानीय थाने को सूचना दी.
ये भी पढ़े- Bihar News: एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 की हालत गंभीर, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कुचला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें