एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के निधन के बाद से उनके पति और एक्टर पराग त्यागी (Parag Tyagi) हर समय उनको मिस कर रहे हैं. अचानक उनके निधन से वो बुरी तरह टूट गए हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी पत्नी की याद में एक पोस्ट लिखा था. वहीं, अब पराग त्यागी (Parag Tyagi) ने शेफाली की याद में पेड़ लगाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उनका डॉग सिंबा भी नजर आ रहा है.

शेफाली की याद में पेड़ लगा रहे पराग
बता दें कि शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) को याद करते हुए पराग त्यागी (Parag Tyagi) ने अपने डॉग सिंबा के साथ कुछ पेड़ लगाए हैं. इसका एक वीडियो पोस्ट करते हुए पराग ने कैप्शन लिखा- “परी को हमेशा से ही नेचर से प्यार था और वो उस प्यार को वापस देना चाहती थीं, जो दुनिया ने उनपर बरसाया था. ये प्यार वापस देने का पहला स्टेप है, पेड़ लगाना. उनको (शेफाली) प्यार और हमेशा सपोर्ट करने के लिए आपका बहुत धन्यवाद. वह आप सभी को सारा प्यार वापस देने के लिए मौजूद हैं.”
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
पराग ने शेयर किया था पोस्ट
हाल ही में पराग त्यागी (Parag Tyagi) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वो शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. वीडियो में दूसरे फोटो में इस कपल का पेट डॉग (सिम्बा), शेफाली और पराग का हाथ एक-दूसरे के हाथ के ऊपर है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए पराग ने इसके कैप्शन में लिखा- हमेशा के लिए एक साथ और लाल दिल की इमोजी भी शेयर किया है.
27 जून को हुआ था शेफाली का निधन
मालूम हो की शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने 27 जून को अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया था. इस खबर पर पहले तो किसी को भरोसा नहीं हुआ था, लेकिन ये सत थी. शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के जाने से उनके पति पराग त्यागी (Parag Tyagi) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वो अब काफी अकेले हो गए हैं.
Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …
2014 में हुई थी कपल की शादी
बता दें कि साल 2014 में पराग त्यागी (Parag Tyagi) और शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने शादी किया था. शादी के सालों बाद भी ऐसा लगता था कि दोनों में आज ही प्यार हुआ है और दोनों बिल्कुल नए कपल की तरह एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक