Share Market Update: शेयर बाजार की चाल में आज थोड़ी कमजोरी देखने को मिली. सुबह से ही बाजार दबाव में नजर आया और दिनभर निवेशकों की धारणा कमजोर बनी हुई है. आईटी कंपनियों के कमजोर नतीजों और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिल रहे नकारात्मक संकेतों का असर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों पर साफ देखा जा सकता है. जानिए आज बाजार में क्या है खास, किन सेक्टरों में गिरावट आई और निवेशकों को अब क्या रणनीति अपनानी चाहिए.
Share Market Update: आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही. सेंसेक्स में −587.29 (0.71%) अंकों के साथ 82,602.99 पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी −179.40 (0.71%)के साथ 25,175.85 पर नीचे फिसलता नजर आ रहा है. आईटी सेक्टर के कमजोर तिमाही नतीजों और वैश्विक तनाव ने बाजार की चाल बिगाड़ दी.
TCS और इंफोसिस जैसे दिग्गज कंपनियों के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे. TCS के शेयर में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई. इसके असर से Nifty IT इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुआ. बाजार के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में इस सेक्टर में और दबाव देखने को मिल सकता है.
Also Read This: हिंडनबर्ग की तरह अब Viceroy Research ने Vedanta पर पेश की Report, ‘Ponzi Scheme’ से लेकर ‘मरते हुए मेजबान’ तक के सनसनीखेज आरोप…

Also Read This: ‘2025 हमारे लिए आसान नहीं…’, पहलगाम हमले के बाद फिर से खुल गईं J&K की 16 जगह, उमर अब्दुल्ला ने पर्यटकों से की कश्मीर आने की अपील
अंतरराष्ट्रीय माहौल भी चिंताजनक (Share Market Update)
अमेरिका और कनाडा के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव और टैरिफ को लेकर नई घोषणाओं ने भी निवेशकों का मनोबल गिराया. विदेशी बाजारों में कमजोरी का सीधा असर भारतीय बाजार पर पड़ा है.
हालांकि बाजार की गिरावट के बीच कुछ स्टॉक्स ने बढ़िया प्रदर्शन भी किया. ऑटो, एफएमसीजी और चुनिंदा मिडकैप शेयरों में हल्की तेजी देखी गई. Apollo Hospitals और BEL जैसे स्टॉक्स ने आज 3–4% तक का फायदा दिया.
Also Read This: Google New Gemini CLI Tool: AI इस्तेमाल हुआ अब और आसान, डेवलपर्स को मिल रही फ्री ओपन-सोर्स सुविधा
निवेशकों के लिए क्या है सलाह? (Share Market Update)
बाजार फिलहाल कमजोर जोन में चल रहा है. ऐसे में विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि नए निवेश से पहले बाजार की दिशा पूरी तरह साफ हो जाए, तब ही बड़ी खरीदारी करें. मौजूदा पोर्टफोलियो में कम रिस्क वाले सेक्टर जैसे एफएमसीजी, हेल्थकेयर या ऑयल एंड गैस को प्राथमिकता देना बेहतर रहेगा.
Also Read This: 4 ट्रिलियन डॉलर के बाज़ार पूंजीकरण को पार करने वाली पहली सार्वजनिक कंपनी बनी Nvidia, अब Microsoft और Apple से भी बड़ी, जानें क्या है इसका मतलब…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें