Stock Market, Gainers and Losers: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन की शुरुआत निवेशकों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रही. घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई, जिससे बाजार में घबराहट का माहौल बन गया. सेंसेक्स 368 अंकों की गिरावट के साथ 82,821.80 पर खुला, जबकि निफ्टी 99.80 अंकों की गिरावट के साथ 25,255.50 के स्तर पर नजर आया.
बाजार खुलने के कुछ ही समय बाद गिरावट और तेज हो गई. सेंसेक्स में −647.12 (0.78%) अंकों तक की गिरावट दर्ज की गई, वहीं निफ्टी −182.95 (0.72%) अंक टूट गया.
Also Read This: शेयर बाजार में भारी गिरावट: IT सेक्टर ने डगमगाया भरोसा, सेंसेक्स और निफ्टी भी लुढ़के

Stock Market, Gainers and Losers
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव (Stock Market, Gainers and Losers)
बिकवाली का असर केवल लार्ज कैप शेयरों तक ही सीमित नहीं रहा. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोर शुरुआत देखी गई. मिडकैप 100 इंडेक्स 78 अंक गिरकर 59,081 पर पहुंचा, जबकि स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 27 अंकों की गिरावट के साथ 18,928 पर कारोबार होता दिखा. छोटे निवेशकों के लिए यह संकेत निश्चित रूप से चिंता का विषय है.
Also Read This: ‘2025 हमारे लिए आसान नहीं…’, पहलगाम हमले के बाद फिर से खुल गईं J&K की 16 जगह, उमर अब्दुल्ला ने पर्यटकों से की कश्मीर आने की अपील
टॉप गेनर्स: कुछ शेयरों ने दी राहत की सांस (Stock Market, Gainers and Losers)
गिरावट के माहौल में कुछ स्टॉक्स ने बेहतर प्रदर्शन किया और बाजार को थोड़ी राहत दी. HUL, Asian Paints, Axis Bank, NTPC, Power Grid, Tata Steel, Adani Ports, Sun Pharma और ITC जैसे शेयर ग्रीन जोन में नजर आए.
टॉप लूज़र्स: दिग्गज IT और ऑटो शेयरों में भारी गिरावट (Stock Market, Gainers and Losers)
दूसरी ओर, कई दिग्गज कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. Infosys, M&M, Tech Mahindra, HCL Tech, Bharti Airtel, Bajaj Finserv और Trent जैसे स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए. खासतौर पर आईटी और ऑटो सेक्टर में बिकवाली तेज रही.
Also Read This: Google New Gemini CLI Tool: AI इस्तेमाल हुआ अब और आसान, डेवलपर्स को मिल रही फ्री ओपन-सोर्स सुविधा
एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख (Stock Market, Gainers and Losers)
वैश्विक संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रुख देखने को मिला. जापान का Nikkei 225, दक्षिण कोरिया का KOSPI और हांगकांग का Hang Seng मजबूत स्थिति में रहे. ताइवान, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया के अन्य इंडेक्स में भी हल्की बढ़त देखने को मिली, जिससे साफ है कि घरेलू बाजार की गिरावट का मुख्य कारण देश के भीतर की आर्थिक और सेक्टोरल चिंताएं हैं.
Also Read This: शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी, निवेशकों के 1.22 लाख करोड़ रुपये डूबे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें