पवन राय, मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, यहां निवास थाना क्षेत्र के मुकास ग्राम में खेत में जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। यह घटना बीते दिनों की है, जब चालक खेत में कृषि कार्य कर रहा था। हालांकि इस दौरान यहां मौजूद लोगों ने उसकी जान बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। वहीं इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  

READ MORE: बेटियां तो बहुत बच गई, अब बेटों को बचाओ: इंदौर में राजा रघुवंशी को न्याय दिलाने की मांग तेज, एमआईजी थाने के सामने लगा पोस्टर बना चर्चा का केंद्र   

जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर गीली मिट्टी में फंस गया था। चालक ने ट्रैक्टर को निकालने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे पास में मौजूद एक युवक ने बनाया था। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। निवास पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H