मुकेश मेहता, बुधनी। नीम हकीम खतरा-ए- जान की कहावत बुधनी के भेरूंदा नगर में चरितार्थ हुई है। कथित बाबा ने लोगों को शुगर कम करने की ऐसी दवाई खिलाई कि सभी को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। बाबा की दवाई के गंभीर दुष्परिणाम से राहत पाने पीड़ितों को सरकारी अस्पताल में उपचार कराना पड़ा। लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप बाबा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल बालाजी समिति द्वारा भेरूंदा में शुगर कम करने को लेकर कैंप लगाया गया। शुगर पीड़ित मरीजों का बाबा के दरबार में जमघट लग गया। बाबा ने लोगों को शुगर कम करने की दवा एक पान में खिलाई जो मुसीबत बन गई है। दवाई खाने वाले लोग आए दिन लोग बीमार पड़ने लगे। अधिकतर लोगों को उल्टी दस्त सहित पेट के भीतरी अंगों पर दवा रिएक्शन कर गई। कुछ लोग इंदौर भोपाल के बड़े हॉस्पिटलों में जाकर एडमिट हैं तो कुछ घर पर ही अपना इलाज करा रहे हैं। कैंप में बाबा ने कुछ दवा स्टाल लगाकर लोगों को बेची है। एक के बाद एक दवा खाने वालों की तबीयत बिगड़ी तो लोगों को समझ आया कि यह दवा नुकसान कर गई। पीड़ित लोगों ने बाबा पर एफआईआर दर्ज की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। जानकारी पीड़ित चंकी मेहता ने दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H