शुक्रवार सुबह जैसे ही शेयर बाजार की घंटी बजी, Hindustan Unilever Limited (HUL) के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. HUL का शेयर करीब 5% तक चढ़ गया और इसकी वजह बनी कंपनी के टॉप लेवल पर हुआ बड़ा बदलाव.
दरअसल, HUL ने प्रिया नायर को कंपनी का अगला मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त किया है. इस ऐलान को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया, जिसके चलते शेयर ने कुछ ही मिनटों में ₹2,529.90 का इंट्राडे हाई छू लिया, जो गुरुवार के ₹2,408.40 के क्लोजिंग प्राइस से करीब ₹120 ऊपर था.
Also Read This: शेयर बाजार में क्यों आया भूकंप? खुलते ही मचा हाहाकार, जानिए गिरावट की 5 बड़ी वजहें

कौन हैं प्रिया नायर और क्यों उनकी नियुक्ति से बाजार में आया उत्साह? (HUL Stock)
प्रिया नायर पिछले 30 वर्षों से HUL से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने 1995 में बतौर मैनेजमेंट ट्रेनी अपना करियर शुरू किया था और तब से लेकर अब तक कंपनी के महत्वपूर्ण वर्टिकल्स — होम केयर, ब्यूटी एंड वेलबीइंग और पर्सनल केयर — में नेतृत्व संभाला है.
- 2014 से 2020 तक उन्होंने होम केयर डिवीजन को लीड किया.
- 2020 से 2022 तक वे ब्यूटी एंड पर्सनल केयर डिवीजन की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रहीं.
- उनकी लीडरशिप में कई आइकोनिक ब्रांड्स ने जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की.
अब उन्हें HUL का अगला सीईओ और एमडी बनाया गया है. वे 1 अगस्त 2025 से पदभार संभालेंगी और 5 वर्षों तक इस पद पर रहेंगी.
Also Read This: शेयर बाजार में आज ‘लाल बारिश’: जानिए टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
शेयर बाजार को क्यों है भरोसा? (HUL Stock)
- अनुभवी नेतृत्व की वापसी: प्रिया नायर के तीन दशक के अनुभव ने निवेशकों में भरोसा जगाया है. माना जा रहा है कि उनका नेतृत्व कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.
- सुनियोजित नेतृत्व परिवर्तन: कंपनी की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि यह ट्रांजिशन पहले से ही नियोजित था. यानी यह संकट नहीं, बल्कि रणनीतिक बदलाव है.
- महिला नेतृत्व को बढ़ावा: एक अनुभवी महिला लीडर को शीर्ष पद पर लाना कंपनी की प्रगतिशील सोच और कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी को भी दर्शाता है.
Also Read This: शेयर बाजार में भारी गिरावट: IT सेक्टर ने डगमगाया भरोसा, सेंसेक्स और निफ्टी भी लुढ़के
आगे की रणनीति और HUL की दिशा (HUL Stock)
प्रिया नायर अभी भी यूनिलीवर लीडरशिप एग्जीक्यूटिव (ULE) का हिस्सा हैं और सभी नियामक अनुमतियों के बाद उन्हें HUL के बोर्ड में भी शामिल किया जाएगा.
कंपनी के चेयरमैन नितिन परांजपे ने उनकी तारीफ करते हुए कहा: “भारतीय बाजार की गहरी समझ और उनका बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड HUL को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करेगा.”
Also Read This: ‘2025 हमारे लिए आसान नहीं…’, पहलगाम हमले के बाद फिर से खुल गईं J&K की 16 जगह, उमर अब्दुल्ला ने पर्यटकों से की कश्मीर आने की अपील
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें