कुंदन कुमार, पटना. Bihar Pension Yojana: बिहार में 11 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार 1 करोड़ 11 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 1227 करोड़ रुपये DBT के जरिए ट्रांसफर कर दी गई है.
पेंशन राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये की गई है. पेंशन की राशि जारी होने के बाद डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का बयान आया है. उन्होंने इसके लिए नीतीश कुमार को धन्यवाद कहा है.
उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हम धन्यवाद देते हैं कि आज उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया है और ₹400 से ₹1100 पेंशन की राशि की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार हर स्तर पर हर लोगों के लिए काम कर रही है.
लगातार राजधानी पटना और बिहार के कई जिलों में हो रहे अपराध पर डिप्टी सीएम ने कहा कि कुछ लोगों ने जो अराजकता को फैलाया था, उसे अराजकता को हम लोग खत्म करने में लगे हैं और सरकार पुलिस अपना काम कर रही है.
Bihar Pension Yojana: उन्होंने कहा कि अपराध पर कार्रवाई हो रही है. बिहार को अपराध मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त कराए जाने को लेकर जो लड़ाई है, वह मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लगातार जारी रहेगा.
ये भी पढ़े- Bihar News: नागरिक सुरक्षा के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ी पहल, आम लोग भी बन सकेंगे ‘सिविल डिफेंस वॉरियर’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें