पंजाब में मानसून की चाल धीमी पड़ने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के केवल 3 जिलों में आज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि बाकी जिलों में मौसम सामान्य बना रहेगा। अगले 4 दिनों तक बारिश की संभावना कम है और इस दौरान प्रदेश में तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है।
तापमान में आई गिरावट
हाल के दिनों में हुई लगातार बारिश के कारण प्रदेश के औसत तापमान में 2.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान सामान्य से 4.6 डिग्री कम रहा। राज्य का सबसे कम तापमान भाखड़ा डैम (नंगल) में 32.6 डिग्री दर्ज किया गया।
16 जुलाई से फिर से सक्रिय होगा मानसून
मौसम विभाग का अनुमान है कि 16 जुलाई से मानसून एक बार फिर सक्रिय हो सकता है। इसके साथ ही बारिश की संभावना बढ़ेगी और तापमान में फिर गिरावट देखी जा सकती है। हालांकि, अगले चार दिनों तक तापमान में हल्की बढ़ोतरी के साथ उमस का असर देखने को मिल सकता है।
- भोपाल में फर्जी पुलिस गिरोह सक्रिय! युवकों को Police staff बताकर बदमाशों ने गाड़ी में बैठाया, फिर मारपीट कर लूट की वारदात को दिया अंजाम
- पत्नी छोड़ गई तो पिता बना दरिंदा, नाबालिग बेटी से दुष्कर्म पर कोर्ट का सख्त, सुनाई आजीवन कारावास की सजा
- नर्सिंग छात्रा से रेप: केजीएमयू का डॉक्टर आदिल अरेस्ट, शादी का झांसा देकर नोचा था जिस्म
- मंत्री अशोक चौधरी की असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति पर विवाद खत्म, BSSC ने शिक्षा विभाग को सौंपा डोजियर, जांच में नाम को लेकर स्थिति साफ
- जम्मू-कश्मीर में LoC के पास फिर दिखे संदिग्ध ड्रोन, सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन, इलाके में हाई अलर्ट


