Bihar Pension Yojana: आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत 1.11 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के खातों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से 1227.27 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए. पहली बार लाभार्थियों को 400 रुपये की जगह 1100 रुपये की बढ़ी हुई पेंशन मिली.

इस मेगा आयोजन को बिहार सरकार पूरे राज्य में उत्सव की तरह मना रही है, जिसमें 60 लाख से अधिक लोग शामिल हुए. सरकार ने हाल ही में दिव्यांग, बुजुर्ग और विधवा पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति महीना कर दी थी. इस फैसले का लाभ 11 जुलाई को सीधे तौर पर राज्य के जरूरतमंद तबकों को मिला. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हर महीने के 10 तारीख को पेंशनधारी के खाता में पैसा चला जाएगा.

नीतीश कुमार ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा- ”आज 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य के 1 करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में डी॰बी॰टी॰ के माध्यम से बढ़ी हुई दर से 1227.27 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गई. सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए कर दी गई है, जिसका लाभ राज्य की एक बड़ी आबादी को मिलेगा. समाज के हर वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए हमलोग निरंतर प्रयासरत हैं ताकि सभी एक सम्मानजनक तथा बेहतर जीवन व्यतीत कर सकें.”

Bihar Pension Yojana: लाभार्थियों से ऑनलाइन जुड़े सीएम नीतीश

इस विशेष मौके पर आज शुक्रवार को राजधानी पटना में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी समेत कई अधिकारी शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात भी की. 38 जिलों के मुख्यालयों, 534 प्रखंड मुख्यालयों, 8053 पंचायतों और 43 हजार से अधिक राजस्व गांवों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था

Bihar Pension Yojana: देखिए कि आज कितना काम हो रहा है: CM नीतीश

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 2005 के पहले कुछ नहीं था. जब से हम लोगों की सरकार बनी है, तब हम लोगों ने सोचा कि, आप लोगों के लिए अच्छा काम करना है. हमने काम करना शुरू किया और देखिए कि आज कितना काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़े- Bihar News: 11-12 जुलाई को लगेगा स्वास्थ्य मेला, जानें पूरी डिटेल