चंडीगढ़। पंजाब के सरकारी इमारत जल्द ही सौर ऊर्जा से जगमगायेंगे. सरकार अब इस दिशा पर कम करेगी. पंजाब के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि पंजाब सरकार राज्य भर में 390 सरकारी इमारतों पर 30 मेगावाट की क्षमता वाले सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित करेगी। 150 करोड़ रुपये की इस परियोजना का काम मार्च 2026 तक पूरा होगा।
मंत्री अरोड़ा ने इन परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट से विभिन्न सरकारी विभागों के बिजली खर्च में 15 करोड़ रुपये की वार्षिक बचत होने का अनुमान है। इस संबंधी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिससे इस प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट को लागू करने का रास्ता साफ हो गया है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण, परिवहन, कृषि और किसान कल्याण, पर्यटन और सांस्कृतिक मामले, गृह मामले और न्याय, मेडिकल शिक्षा और अनुसंधान, स्थानीय निकाय और जल स्रोत विभाग सहित 25 प्रमुख विभागों की इमारतों पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जाएंगे।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पंजाब ने तीन साल में 1098 सरकारी इमारतों की छतों पर 7.7 मेगावाट सामूहिक क्षमता वाले सौर ऊर्जा प्लांट लगाए गए हैं। नवीकरणीय ऊर्जा का प्रयोग करके राज्य का उद्देश्य कार्बन को घटाना, जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को घटाना और अपने नागरिकों के लिए बेहतर भविष्य को यकीनी बनाना है।
- सतना के सरभंग मुनि आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए वनराज, दरमियानी रात चहलकदमी करते नजर आया टाइगर
- BMC Elections 2026 : चार घंटे में सिर्फ 17.73% मतदान, उद्धव बोले – आसानी से मिट रही स्याही तो फडणवीस ने किय पलटवार – विपक्ष अभी से बना रहा बहाने
- पटना समेत चार शहरों को मिलेगी 160 नई CNG बसें, डिपो में बनेंगे स्टेशन, दूसरे राज्यों से भी चलाने का लिया गया फैसला
- मकर संक्रांति मेले में हादसा, सरायन नदी पर बना पुल गिरा, 4 लोग बहे
- सियासी दही-चूड़ा भोज में मकर संक्रांति पर NDA की जुटान, नीतीश पहुंचे चिराग पासवान के कार्यालय


