Sawan 2025: सावन में शिवजी को चढ़ाएं सिर्फ ये फूल, मिलेगा फल...

आज से सावन की शुरुआत हो गई है, इस दौरान भक्तजन व्रत, उपवास, जलाभिषेक और विशेष पूजा-पाठ करते हैं.

लेकिन शिव पूजा से जुड़ी कुछ विशेष मर्यादाएँ और नियम भी शास्त्रों में वर्णित हैं, विशेषकर फूलों को लेकर. चलिए जानते है.

1. धतूरा: यह विषैला फूल शिव के तांडव और विनाशक स्वरूप का प्रतीक है और उन्हें अत्यंत प्रिय है.

2. आक/अकोड़ा का फूल: यह फूल शिव को अत्यंत प्रिय है. सावन के महीने में इसे अर्पित करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.

3. बेलपत्र: त्रिदेवों के प्रतीक बेलपत्र शिव को अत्यंत प्रिय हैं. इन्हें जल के साथ अर्पित किया जाता है.

4. कुशा के फूल: धार्मिक दृष्टि से पवित्र माने जाने वाले कुशा के फूल शिव पूजा में उपयोगी होते हैं.

5. नीले फूल (नीलकमल/अपराजिता): शिव को नीले रंग के फूल जैसे नीलकमल और अपराजिता अत्यंत प्रिय होते हैं.

Kanwar Yatra 2025: कितने तरह की होती है कांवड़ यात्रा, जानें प्रकार