विकास कुमार/सहरसा: सहरसा हवाई अड्डा इन दिनों युवाओं के लिए स्टंट और रिल्स बनाने का अड्डा बनकर रह गया है. इन सबके बीच जिला प्रशासन लापरवाह बनी हुई है. ताजा मामला सहरसा हवाई अड्डा का है, जहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन पर सवार कुछ युवक स्टंट और रिल्स बना रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर हवाई अड्डा पर पलट गई और कई मीटर तक दूर जाकर वाहन रुक गई. 

रिल्स बनाने के दौरान हुआ हादसा 

इस दौरान चार पहिया वाहन के परखच्चे उड़ गए. वहीं, स्कॉर्पियो रिल्स और स्टंट करने वाले 4 युवक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गनीमत रही कि सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक करने आए हुए लोग बाल बाल बच गए. घटना के सम्बंध में कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्टंट और रिल्स बनाने के दौरान यह हादसा हुआ है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

वाहन पर 4 लोग सवार थे, जो हादसे के बाद घायल हो गए. आए दिन हवाई अड्डा पर तेज रफ्तार बाइकर्स और युवा जान हथेली पर लेकर स्टंटबाजी करते रहते हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे यातायात पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और फिलहाल मामले के जांच में जुटी है. 

ये भी पढ़े- Bihar News: अब राजद विधायक की सभा में लगा ‘भूरा बाल साफ करो’ का नारा, वायरल वीडियो से मची खलबली