लखनऊ. चिनहट क्षेत्र में मंगलम होटल रघुनंदन आशियाना में ठहरे 29 साल के माधव मिश्रा का गुरुवार को शव बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि माधव बुधवार शाम से होटल में ठहरा था. होटल के रिसेप्शन पर मौजूद होटल कर्मियों ने माधव को कई बार आवाज दी. कमरे के भीतर से कोई जवाब न मिलने पर चिनहट पुलिस को सूचना दी गई.
इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक होटल का कमरा भीतर से बंद था. पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई तो भीतर बेड पर माधव मृत पड़ा मिला. आनन-फानन में इंस्पेक्टर ने माधव मिश्रा को अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. माधव के शरीर पर भी कोई जाहिरा के चोट नहीं मिले हैं. आशंका जताई जा रही है कि कोई जहरीला पदार्थ सेवन करने से माधव की मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें : UP सरकार में कहां सेफ हैं बेटियां! गोदाम में 4 दरिदों ने किशोरी का ‘चीरहरण’, 2 दिन बुझाई हवस की प्यास, क्या ऐसे आएगा रामराज्य?
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण साफ हो सकेगा. इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि इसकी सूचना घरवालों को दे दी गई है. उन्होंने बताया माधव ने यह कदम क्यों उठाया इसके बारे में गहनता से छानबीन की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक