हरिश्चंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर। खंडवा जिले के ओंकारेश्वर थाना अंतर्गत मोरटक्का पुलिस चौकी के इनपुन गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां रेड चिली ढाबा के पीछे स्थित जितेंद्र गिरी के घर में दो युवाकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान मनीष पिता रमेश गिरी (18 वर्ष) निवासी इनपुन और लकी पिता राजू गिरी (18 वर्ष) निवासी चोपड़ा, थाना कमलापुर के रूप में हुई है।
गई भैंस… सीढ़ियों से घर के ऊपर चढ़ी भैंस, नीचे उतारने ग्रामीणों के छूटे पसीने, फिर क्रेन की मदद से
गांव की दो लड़कियों को भगाकर चेन्नई ले गए थे
जानकारी के अनुसार 4-5 दिन पहले मनीष और लकी चोपड़ा गांव की दो लड़कियों को भगाकर चेन्नई ले गए थे। वहां से वे भोपाल पहुंचे। परिजनों से बातचीत के बाद उन्हें शिप्रा बुलाया गया, जहां से उन्हें कार द्वारा अलसुबह इनपुन लाया गया। दोनों युवक-युवतियों को जितेंद्र गिरी के घर में एक-एक कमरे में बंद कर दिया। घर के बाहर परिजन और समाज के कुछ लोग बैठे थे। करीब आधे घंटे बाद जब दरवाजा खोला गया तो सभी की आंखे फटी रह गई। दोनों युवकों ने कमरे की रोशनदान से रस्सी के सहारे फांसी लगा ली थी। लोगों ने दोनों को नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवा दिया।
फायरिंग की 2 वारदात से दहशत का माहौलः घर के बाहर बदमाशों ने चलाई गोलियां,
आत्महत्या से उठते सवाल
इस घटना ने कई सवाल खड़े किए है, क्या यह नादान उम्र के प्रेम की सजा थी? क्या यह सामाजिक दबाव और अपमान का परिणाम था? क्या युवाओं के लिए समाज में संवाद की कोई गुंजाइश नहीं बची थी? यह महज आत्महत्या नहीं, बल्कि समाज की संवेदनहीनता की एक बानगी है। यदि इन युवकों को समझाया गया होता, विश्वास में लिया होता, तो शायद वे आज जीवित होते।
Exclusive: जहां शब्द थम जाएं, वहां सिस्टम बोलेगा, जिंदगी बचाने का संकेत होगी दर्दभरी पोस्ट,
युवाओं की भावनाओं को समझना होगा
कई बार परंपरा और प्रतिष्ठा के नाम पर युवाओं को आत्महत्या जैसे रास्ते पर धकेल दिया जाता है। इस त्रासदी में दो जीवन का अंत हो गया। यह घटना एक चेतावनी है, हमें अपने युवाओं की भावनाओं को समझना होगा, उन्हें सुने बिना निर्णय नहीं लेना होगा। समाज को कठोरता से नहीं करुणा भाव से फैसले की जरूरत है।
महिला प्रोफेसर की घर में मिली लाश: फर्श पर चारों तरफ बिखरा था खून, इलाके में सनसनी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें