समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के पानसेमल विकासखंड के ग्राम बांदरियाबढ़ में प्राइमरी  स्कूल की हालत चिंताजनक है। स्कूल में बने तीनों कक्षों की हालत खराब है। दो कक्ष पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं। खिड़कियां और दरवाजे टूटे हुए हैं। बारिश के दौरान छत से लगातार पानी टपकता है। जर्जर भवन के गिरने का खतरा बना रहता है। स्कूल में कुल 19 विद्यार्थी हैं। एक ही कक्ष में पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को एक साथ पढ़ाया जा रहा है। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है।  

कई वर्षों से स्कूल भवन है जर्जर 

शिक्षिका शीतल भोसले के अनुसार कई वर्षों से स्कूल भवन की यह स्थिति है। उन्होंने जनशिक्षक और उच्च अधिकारियों को कई बार मौखिक और लिखित शिकायत की है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीण सुमेर ने बताया कि जवाबदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत कराया गया है। प्राथमिक शिक्षक रामकृष्ण गिरासे, जिन्होंने हाल ही में यहां कार्यभार संभाला है, उन्होंने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। 

भवन की मरम्मत के लिए कई बार हो चुकी शिकायत 

प्राथमिक शिक्षक रामकृष्ण गिरासे ने बताया कि वे इसी साल स्कूल में नियुक्त हुए हैं। उन्होंने स्कूल की दयनीय हालत को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को दो बार पत्र लिखा है। छात्रों की सुरक्षा को लेकर शिक्षक लगातार चिंतित हैं। जन शिक्षक प्रकाश मराठे ने कहा कि पिछले चार वर्षों से वे बीआरसी और शिक्षा अधिकारियों को भवन की स्थिति से लिखित और मौखिक रूप से अवगत करा चुके हैं। पहले यह शिक्षक विहीन शाला थी। भवन की मरम्मत के लिए अब तक कोई धनराशि नहीं मिली है। 

जर्जर भवन में बच्चों को नहीं बैठाने के दिए निर्देश- बीआरसी 

बीआरसी जितेंद्र बाविसकर के अनुसार, जर्जर भवनों में बच्चों को न बैठाने के निर्देश सभी शिक्षकों को दिए गए हैं। यह भवन 2005-06 में बना था। वर्तमान में केवल एक कक्ष ही उपयोग योग्य है। उन्होंने बताया कि मरम्मत के लिए मिलने वाली कंटीजेंसी राशि से भवन को दुरुस्त करवाया जाएगा। वही बीआरसी ने भी इस बात को माना है कि स्कूल भवन जर्जर हो चुका है और वे शिक्षकों का आदेश भी दे चुके हैं कि ज्यादा खस्ताहाल भावनाओं में बच्चों को ना पढ़ाया जाए। लेकिन फिर भी सवाल यह है कि अगर स्कूल भवन इतने कमजोर हो चुके हैं और किसी दिन कोई हादसा हो जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H