कुंदन कुमार, पटना। पटना नगर निगम की 9वीं साधारण बैठक में आज शुक्रवार (11 जुलाई) को जमकर हंगामा और नारेबाजी देखने को मिला. बैठक के दौरान मेयर सीता साहू द्वारा पास कराए गए एजेंडे का कड़ा विरोध किया गया. निगम आयुक्त अनिमेष पाराशर ने भी एजेंडे को नियम विरुद्ध बताते हुए आपत्ति जताई. बैठक में डिप्टी मेयर रश्मि चंद्रवंशी, निगम आयुक्त सहित कई पार्षद उपस्थित थे.

पार्षदों के बीच जमकर गाली गलौज

इस दौरान मेयर और निगम आयुक्त के सामने ही पार्षद आपस में उलझ गए और देखते ही देखते तीखी नोकझोंक व गाली-गलौज होने लगी. वहीं, कुछ पार्षदों के कुर्ते भी फट गए. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मेयर गुट के विरोधी पार्षदों ने निगम आयुक्त और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर बैठक का बहिष्कार कर दिया और बाहर निकल गए. बैठक में भारी हंगामा, विरोध और अनुशासनहीनता के चलते कार्यवाही रोक दी गई.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव को लगा बड़ा झटका, कई मुस्लिम नेताओं ने थामा JDU का दामन, पार्टी में जल्द होगी बड़ी टूट!