370 साल बाद खुला पर्यटकों के लिए दिल्ली का शीश महल , जानें टिकट प्राइस से लेकर टाइमिंग तक...

दिल्ली के शालीमार बाग में स्थित शीश महल को 370 साल बाद पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है.

 यह महल ऐतिहासिक विरासत के रूप में प्रसिद्ध है, आइए शीश महल में घूमने का टाइम और टिकट प्राइस जानते हैं.

शीश महल 370 साल पुराना है, जिसे मुगल सम्राट शाहजहां की पत्नी इज़्ज-उन-निशा बेगम सन 1653 में बनवाया था. 

इस शीश महल को औरंगजेब के पहले राज्याभिषेक का स्थल भी माना जाता है. 

इस महल को खासतौर पर विश्राम स्थल के रूम में बनवाया गया था. यहां आपको मुगल काल से जुड़ी कई वास्तुकला देखने को मिल जाएगी.

इस शीश महल की खासियक की बात करें तो, इसे लाल बलुआ पत्थर से बनाया गया है. 

इसकी दीवारों में कांगड़ा और राजस्थानी चित्रकला देखने को मिलती है. साथ ही यहां आपको नदार वास्तुकला भी देखने को मिलेगी. 

इस महल में एक सेंट्रल हॉल है और 3 मेहराबदार दालान बनाए गए हैं.