बिहार के खगड़िया सांसद राजेश वर्मा का साइबेरियन हस्की नस्ल का कुत्ता दो दिन से लापता था, जिसे भागलपुर पुलिस ने इशाकचक मोहल्ले से बरामद किया. लोजपा (रामविलास) सांसद का कुत्ता दो दिन पहले उनके भागलपुर के खरमनचक स्थित आवास से अचानक गायब हो गया था. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है.

खगड़िया सांसद पुलिस द्वारा बरामद किए जाने के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का भी रिएक्शन आया है. पप्पू यादव ने पुलिस पर तंज कसा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करते हुए कहा है कि बिहार पुलिस को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करें. इस मांग को लेकर पप्पू यादव ने X पर पोस्ट किया है.

पप्पू यादव ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा- ”NDA के खगड़िया सांसद के कुत्ता को खोज निकालने के लिए बिहार पुलिस को पूरा देश सलाम करता है. मैं पूरी जिम्मेदारी से प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि वह बिहार पुलिस को भारतरत्न से सम्मानित करें! बिहार में गुNDAराज कायम रखने के लिए भी बिहार पुलिस को सर्वोच्च सम्मान दिया जाना चाहिए.”

गौरतलब है कि सांसद राजेश वर्मा का कुत्ता 2 दिन पहले उनके खरमनचक स्थित आवास से गायब हो गया था. खोजबीन के बाद भी कुत्ते का कोई सुराग नहीं लगा. जिसके बाद सांसद ने पुलिस को सूचना दी. इधर, सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई और कुत्ते की तलाश में जुट गई. अंतत: कुत्ते को खोज निकाला.

ये भी पढ़े- Bihar News: 11-12 जुलाई को लगेगा स्वास्थ्य मेला, जानें पूरी डिटेल