हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि उनकी सरकार गठन के बाद से लगातार विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को लेकर अभियान चला रही है। इस बार रियल एस्टेट सेक्टर को प्राथमिकता दी गई है, क्योंकि इस क्षेत्र में देश की GDP में योगदान अब 8.5% से अधिक हो गया है, जो पहले सिर्फ 3% था। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर जैसी नगरी, जो स्वच्छता, समर्पण और आर्थिक समृद्धि का प्रतीक बन चुकी है, अब देश की आर्थिक राजधानी बनने की ओर अग्रसर है। ग्रोथ कॉन्क्लेव में रियल एस्टेट सेक्टर में 12,473 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर चर्चा हुई है, जिससे 14,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
30,000 करोड़ के एमओयू और भूमि पूजन
उन्होंने बताया कि विभिन्न सेक्टर्स के निवेश मिलाकर कुल 30,000 करोड़ रुपये के एमओयू और भूमि पूजन कार्य आज के कार्यक्रम में शामिल रहे हैं। इसमें टेक्सटाइल, सोलर, बायो एनर्जी, एयरोस्पेस और डिफेंस जैसे विविध क्षेत्रों में निवेश प्रस्ताव आए हैं। आर्य ग्रुप ने 10,250 करोड़ रुपये का सोलर मॉड्यूल निर्माण यूनिट स्थापित करने की घोषणा की है, जिससे 2,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। शारदा ग्रुप ने 1,600 करोड़ रुपये के फर्टिलाइजर प्लांट के लिए निवेश किया है। वहीं, GPS Renewal, Jindal Group, Fevin Textile, Advanced Energy, Bharat Field, Asteroid आदि कंपनियों ने भी सैकड़ों करोड़ रुपये के निवेश की पुष्टि की है।
इंदौर को मेट्रोपॉलिटन सिटी के रूप में तैयार करने की योजना
मुख्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 65,000 से अधिक हितग्राहियों को 2,079 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी गई है। साथ ही नगरीय निकायों को 10,320 करोड़ रुपये की राशि का अनुदान भी प्रदान किया गया है। स्वच्छता, जल प्रबंधन और शहरी संरचना के विकास के लिए 5004 करोड़ रुपये के कार्यों का भूमि पूजन किया गया है। इंदौर और भोपाल जैसे शहरों में 200 हजार,784 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश प्रस्तावों पर भी काम शुरू हो गया है। आने वाले वर्षों में इंदौर को मेट्रोपॉलिटन सिटी के रूप में तैयार करने की योजना है, जिसमें उज्जैन, देवास, धार, शाजापुर और रतलाम को जोड़ते हुए लगभग 930 किलोमीटर का महानगरीय क्षेत्र विकसित किया जाएगा।
एयर कार्गो सुविधा की दिशा में कार्य शुरू
मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही मेट्रो, मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट हब और ई-बस प्रोजेक्ट जैसे अनेक शहरी योजनाओं को विस्तार देगी। 582 इलेक्ट्रिक बसें राज्य के विभिन्न शहरों में चलाई जाएंगी। जल आपूर्ति, बिजली और रेल कनेक्टिविटी के मोर्चे पर भी व्यापक कार्य योजनाएं बनाई गई हैं। इंदौर से मुंबई के लिए नया ट्रैक बन रहा है जो गुजरात के बजाय निमाड़ मार्ग से होकर गुजरेगा। साथ ही, इंदौर एयरपोर्ट के विस्तार और एयर कार्गो सुविधा की दिशा में भी कार्य शुरू हो चुका है।
हर कोना विकास की धारा से जुड़ सके
मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले पांच वर्षों में मध्य प्रदेश में रियल एस्टेट सेक्टर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इंदौर में बनने जा रही एक पुरानी मिल की प्रॉपर्टी को कमर्शियल और रेजिडेंशियल दोनों रूप में विकसित करने की योजना है, जो मध्य भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र बन सकता है। उन्होंने कहा कि ‘बिल्डिंग सिटीज ऑफ टुमॉरो’ की थीम पर आधारित यह ग्रोथ कॉन्क्लेव सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश को भारत की विकासधारा में सबसे आगे लाने की दिशा में उठाया गया ठोस कदम है। प्रेसवार्ता के अंत में उन्होंने प्रदेशवासियों को आश्वस्त किया कि यह सिर्फ शुरुआत है, और आने वाले समय में हर जिले में इसी प्रकार के निवेश conclave आयोजित होंगे ताकि हर कोना विकास की धारा से जुड़ सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें