निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक घर के बिस्तर पर तकिए के नीचे कोबरा सांप छिपकर बैठा था। अचानक हलचर होने पर घरवालों ने देखा तो उनकी नींद और होश दोनों ही उड़ गए। गनीमत रही कि सांप ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।

सिवनी के छिड़िया पलारी गांव में बिस्तर पर तकिए के नीचे एक जहरीला कोबरा सांप छिपकर बैठा था। यह तस्वीरें किसी के भी होश उड़ा देने के लिए काफी हैं। घरवालों को अचानक बिस्तर की तरफ कुछ हलचल महसूस हुई। जिसके बाद शक होने पर तकिया हटाया गया और नीचे से फुफकार मारता हुआ कोबरा निकल आया।

ये भी पढ़ें: गई भैंस… सीढ़ियों से घर के ऊपर चढ़ी भैंस, नीचे उतारने ग्रामीणों के छूटे पसीने, फिर क्रेन की मदद से ऐसे किया रेस्क्यू

घर वालों ने सूचना देकर सर्प मित्र प्रवीण तिवारी को मौके पर बुलाया। सर्प मित्र ने पूरी सूझबूझ से कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू किया। सर्प मित्र ने बताया कि यह सांप बहुत ही खतरनाक स्थिति में था। अगर घर वाले थोड़ी सी भी अनदेखी करते तो किसी की भी जान जा सकती थी। फिलहाल सर्प मित्र ने सुरक्षित तरीके से सांप को पकड़कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें: Seoni में बीजेपी नेता की निर्मम हत्या: सूने मकान के पीछे पानी भरे गड्ढे में मिला शव, दो दिन से थे लापता

https://twitter.com/lalluram_news/status/1943668277806617054

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H