BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज शुक्रवार 11 जुलाई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…..

‘राजद में होने वाली है बड़ी टूट’

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब राजद से जुड़े करीब 200 मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़कर जदयू की सदस्यता ले ली. जदयू नेता खालिद अनवर ने यह बड़ा दावा किया है कि, मानसून सत्र के बाद राजद में बड़ी टूट देखने को मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर…..

चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी

बिहार की राजनीति से इस समय एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी मिली है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और चिराग पासवान को फोन कर 20 जुलाई तक जान से करने की धमकी दी गई है. पढ़ें पूरी खबर…..

CM ने लोगों के खाते में भेजे 1227 करोड़

आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत 1.11 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के खातों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से 1227.27 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए. पहली बार लाभार्थियों को 400 रुपये की जगह 1100 रुपये की बढ़ी हुई पेंशन मिली. पढ़ें पूरी खबर……

ये भी पढ़ें- बिहार पुलिस ने दो दिन में खोज निकाला सांसद का लापता कुत्ता, भारतरत्न से सम्मानित करने का आग्रह

पुलिस की गाड़ी को किया आग के हवाले

बिहार के गयाजी में आज उस समय जमकर बवाल देखने को मिला, जब इमामगंज इलाके में पुलिस की गाड़ी से टक्कर लगने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में तनाव फैल गया. गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया और पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. पढ़ें पूरी खबर……

17 राजनीतिक पार्टियों को नोटिस

बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसको लेकर सियासी घमासान मच गया है. जहां एक तरफ पार्टियां पूरी ताकत से चुनाव में जुट गई हैं, वहीं दूसरी तरफ निर्वाचन आयोग भी एक्टिव हो गया है. इसी बीच चुनाव आयोग ने बिहार की 17 राजनीतिक पार्टियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर……

‘चुनाव आयोग BJP और RSS का चपरासी’

पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने चुनाव आयोग की मौजूदा कार्यप्रणाली को लेकर तीखा हमला बोला है. उन्होंने वर्तमान चुनाव आयोग को “भटियारा आयोग” की संज्ञा दी है और आरोप लगाया है कि यह बीजेपी और आरएसएस का “चपरासी” बनकर काम कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर…..

गिरिराज सिंह के बयान से बिहार में बढ़ा सियासी तापमान

गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में एक जनसभा को संबोधित करते हुए साधु-संतों से ‘ओम शांति’ की जगह ‘ओम क्रांति’ का नारा अपनाने की अपील की है. उन्होंने कहा, “अब समय आ गया है कि अधर्म के खिलाफ संतों को खड़ा होना चाहिए. शांति से कुछ नहीं होगा, अब क्रांति की जरूरत है.” इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष को ‘असुरों’ की तरह बताया, जिससे राजनीतिक तापमान और भी बढ़ गया है. पढ़ें पूरी खबर…..

ये भी पढ़ें- कैमूर में डॉक्टर के शराब पीने का वीडियो वायरल, नशे में पत्नी के साथ करता था यह काम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हादसे में एक परिवार के 3 लोगों की मौत

बिहार में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें में एक ही परिवार के 3 लोगों दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए. घटना पूर्णिया जिले के जानकीनगर की है. मृतकों की पहचान मधुबन गोरियारी टोला निवासी चुनेश्वर राम की पत्नी चंदन देवी, उसकी बेटी करुणा कुमारी और स्वर्गीय संतोष राम की पत्नी ननकी देवी के रूप में की गई है. पढ़ें पूरी खबर…..

शर्म से मर गई 16 साल की नाबालिग

पुलिस के मुखबिर हर तरफ हैं. होमगार्ड के जवानों की तैनाती भी हर जगह है, फिर भी 16 साल की एक लड़की के साथ कुछ लड़के सामूहिक दुष्कर्म करते हैं, तो पुलिसिया तंत्र को भनक तक नहीं लगती, जब लड़की शर्म से जान दे देती है, तब पुलिस पहुंचती है. पूरा मामला सिवान जिले से सामने आया है. पढ़ें पूरी खबर…..

ज्वेलरी शॉप से दिनदहाड़े 20 लाख की लूट

वैशाली जिले के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 के पास गोरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरौल बाजार में एक आभूषण दुकान दिनदहाड़े डकैती हुई है. 6 नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर सोना-चांदी के करीब 20 लाख रुपये का आभूषण लूट लिया. यह घटना थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर शुक्रवार की दोपहर को हुई. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर…..

ये भी पढ़ें- सहरसा में सुने घर से 18 लाख की चोरी, 10 लाख कैश और 8 लाख के गहनों पर फेरा हाथ, पत्नी का इलाज कराने पटना गया था पीड़ित