Chirag Paswan Bomb Threat: बिहार की राजनीति से इस समय एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी मिली है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और चिराग पासवान को फोन कर 20 जुलाई तक जान से करने की धमकी दी गई है।
धमकी मिलने के बाद लोजपा के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट सहित कई नेता थाने पहुंचकर FIR करा रहे हैं। लोजपा नेता पुलिस से चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी देने वाले अपराधी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग और उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान
चिराग पासवान मोदी कैबिनेट में केंद्रीय हैं। बिहार की हाजीपुर सीट से 2024 लोकसभा चुनाव जीतकर वह संसद पहुंचे हैं। फिलहाल वह बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। एनडीए गठबंधन का हिस्सा होने के बाद भी चिराग पासवान कई बार खुले तौर पर सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं।
कई नेताओं को मिल चुकी है धमकी
बता दें कि नेताओं को जान से मारने की धमकी मिलना कोई नहीं बात नहीं है। अभी कुछ दिनों पहले राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को भी फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी। वहीं, उससे पहले पूर्णिया से निर्दलिय सांसद पप्पू यादव को भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।
ये भी पढ़ें- RJD में घमासान: तेजस्वी यादव के नेतृत्व से खुश नहीं हैं पार्टी के 2 विधायक, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाया ये बड़ा आरोप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें