विकास कुमार, सहरसा। जिले में निगरानी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पतरघट अंचल अधिकारी राकेश कुमार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब जमीन मालिक कैलाश यादव ने अंचल अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत निगरानी विभाग से की थी।
रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ अचंलाधिकारी
जानकारी के अनुसार, कैलाश यादव अपनी जमीन का दाखिल-खारिज कराने के लिए अंचल कार्यालय गए थे, जहां अधिकारी राकेश कुमार ने प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। इस पर उन्होंने निगरानी विभाग को पूरे मामले की सूचना दी।
सूचना मिलते ही निगरानी विभाग की टीम ने योजना बनाकर जाल बिछाया और जैसे ही कैलाश यादव ने रिश्वत की राशि अंचल अधिकारी को सौंपी, टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राकेश कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंप
निगरानी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में भ्रष्टाचार की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है। इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की सक्रियता एक बार फिर सामने आई है।
ये भी पढ़ें- सहरसा में सुने घर से 18 लाख की चोरी, 10 लाख कैश और 8 लाख के गहनों पर फेरा हाथ, पत्नी का इलाज कराने पटना गया था पीड़ित
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें