मुंबई स्थित आकाशवाणी MLA आवास में कैंटीन ठेकेदार को थप्पड़ मारने वाले शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने बुलढाणा विधायक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 352, 115(2)के तहत गैर-संज्ञेय अपराध का मामला दर्ज किया है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।

‘मैं फिर मारूंगा, ये डांस बार चलाते हैं…’, ठेकेदार पीटने वाले MLA ने दक्षिण भारतीय को लेकर दिया विवादित बयान

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा- पुलिस को जांच करनी चाहिए

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी मारपीट की घटना की निंदा की है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, “पुलिस को मामले की जांच करनी चाहिए। शिकायत दर्ज करने की कोई आवश्यकता नहीं है। यदि संज्ञेय अपराध हुआ है, तो पुलिस कार्रवाई करेगी। हमें समझना होगा कि कुछ संज्ञेय और कुछ असंज्ञेय अपराध होते हैं और उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी। कितना बल प्रयोग किया गया, यह अपराध की प्रकृति निर्धारित करता है। पुलिस उचित कार्रवाई करेगी।”

बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा पर ब्रिटेन के सांसदों ने जताई नाराजगी; मोहम्मद यूनुस सरकार के खिलाफ कार्रवाई का किया आह्वान

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, मंगलवार को संजय गायकवाड़ द्वारा एक कैंटीन कर्मचारी को गाली देने और थप्पड़ मारने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसकी वजह से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई नेताओं का गुस्सा भड़क उठा था। विधायकों के लिए बने मुंबई के आकाशवाणी छात्रावास में गायकवाड़ गुस्से में सभी को दाल का एक पैकेट सुंघाते नजर आए। आखिरकार उन्होंने ठेकेदार को भी वह पैकेट सुंघाया और फिर उसे थप्पड़ और घूंसा मार दिया।

वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि ठेकेदार जमीन पर गिरते और उठने की कोशिश कर रहा है, जबकि गायकवाड़ लगातार हमले कर रहे हैं. इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए शिवसेना गुट (UBT) प्रियंका चतुर्वेदी ने आलोचना की थी.

विधायक का कहना था कि उन्हें जो दाल परोसी गई थी, वह बासी ही नहीं, बल्कि सड़ी हुई थी। कुछ निवाले खाने के बाद ही उन्हें उल्टी आने लगी और पेट में ऐंठन हुई। बिना कपड़े बदले ही वे सीधे कैंटीन पहुंच गए और पूछताछ शुरू कर दी। उन्होंने कई लोगों को दाल सूंघाई और कहा कि इसे खाकर तो कोई मर भी सकता है।

विधायक गायकवाड़ ने बताया कि वे कई बार कैंटीन को ताजा खाना देने की बात कह चुके हैं, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। उनका कहना है कि कैंटीन रोज हजारों लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रही है और अब सहन नहीं किया जा सकता।

मंत्री नितेश राणे ने मुसलमानों को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- ‘गोल टोपी वाले वोट नहीं देते, ये हरे सांप हैं…’

मुख्यमंत्री ने घटना की आलोचना

गायकवाड़ का वीडियो सामने आने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस कृत्य की आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘ऐसा आचरण किसी के लिए भी ठीक नहीं है. ये राज्य विधानमंडल की छवि को प्रभावित करता है और लोगों को यह गलत संदेश देता है कि विधायक अपनी शक्ति का दुरुपयोग करते हैं.’

‘बेल्ट और लात-घूंसों से पीटने के बाद …ORAL SEX के लिए मजबूर किया’ : मुंबई में उधारी वसूलने के नाम पर दो लड़कों संग ह‍ैवानियत, आरोपियों ने बनाया VIDEO…

एकनाथ शिंदे ने भी की गायकवाड़ की निंदा

शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी गायकवाड़ से दूरी बनाई. शिंदे ने कहा, ‘मैंने संजय गायकवाड़ से कहा कि उनका आचरण अनुचित था. मैं उनके कृत्य का समर्थन नहीं करता. अगर कुछ गलत हो रहा है तो इसके लिए कानूनी कार्रवाई हो सकती है, लेकिन लोगों को पीटना उचित नहीं है.’

वहीं, गायकवाड़ का वीडियो सामने आने के बाद महाराष्ट्र की राजनीतिक में घमासान मच गया है और विपक्षी दल खासकर कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) इसे सत्ता का दुरुपयोग बता रही है.

“अपनी अंतिम सांस तक हिंदुत्व के लिए काम करूंगा”, तेलंगाना के फायर ब्रांड नेता टी राजा को BJP ने किया OUT, इस्तीफा कर लिया गया स्वीकार

कैंटीन पर पड़ा छापा, लाइसेंस निलंबित किया गया

मुंबई पुलिस ने मारपीट की घटना के 2 दिन बाद मामला दर्ज किया है, जबकि एक दिन पहले ही खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) ने कैंटीन पर छापा मारा था। अधिकारियों ने कैंटीन से पनीर, शेजवॉन सॉस और अन्य खाद्य पदार्थों के 16 नमूने जब्त किए थे, जिनको जांच के लिए बांद्रा भेजा गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया था कि उन्होंने राजनीतिक दबाव से स्वतंत्र होकर छापा मारा है। नमूनों की रिपोर्ट आने तक कैंटीन का लाइसेंस निलंबित है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m