भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून ने अपनी पूरी ताकत दिखानी शुरू कर दी है। मौसम विज्ञान विभाग ने आज, 12 जुलाई को प्रदेश के 19 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट खासकर पूर्वी और मध्य मध्य प्रदेश के लिए है, जहां बाढ़ जैसे हालात बनने की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, गंगीय पश्चिम बंगाल से शुरू हुआ निम्न दबाव का क्षेत्र अब झारखंड और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है, जिसके प्रभाव से मध्य प्रदेश में 11 से 14 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ इलाकों में 8 इंच तक बारिश हो सकती है, जिससे नदी-नाले उफान पर आ सकते हैं और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है।
अलर्ट वाले जिले
आज के लिए जिन 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें जबलपुर, रीवा, सागर, सतना, पन्ना, दमोह, विदिशा, रायसेन, सिवनी, मंडला, बालाघाट, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, उमरिया, शहडोल, सिंगरौली, और डिंडोरी शामिल है। इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बादल गर्जना और बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।
बाढ़ और जलभराव का खतरा बढ़ा
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण मंडला, नरसिंहपुर, और जबलपुर जैसे जिलों में पहले ही बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। नर्मदा नदी के तटीय इलाकों में पानी का स्तर बढ़ रहा है, और कई जगहों पर पुल-पुलियों के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने लोगों को नदियों और निचले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है।
मध्य प्रदेश में मानसून इस बार सामान्य से 74% अधिक बारिश ला चुका है, जिससे खेती के लिए फायदा होने की उम्मीद है, लेकिन बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है। सभी नागरिकों से अपील है कि वे सतर्क रहें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें