कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर फैमिली कोर्ट (Family Court) में अजब-गजब (Ajab Gajab) मामला सामने आया है। पत्नी को तलाक देकर पति ट्रांसजेंडर बनेगा। ट्रांसजेंडर बनने के लिए पत्नी और बेटे से वह रिश्ता तक तोड़ रहा है। पत्नी से तलाक लेकर ट्रांसजेंडर पति समलैंगिक (Gay) बनेगा।
राजस्थान के टोंक जिले का रहने वाला पति
दरअसल राजस्थान के टोंक जिले का रहने वाला पति अपनी पत्नी को तलाक दे रहा है। उसने 21 नवंबर 2019 को ग्वालियर की युवती से शादी की थी। शादी के बाद पति-पत्नी में विवाद होने लगा। 2 नवंबर 2021 को पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया। बाद में मामला इतना बढ़ गया कि पत्नी को ससुराल छोड़कर ग्वालियर मायका आकर रहना पड़ा। 31 दिसंबर 2023 से बेटे सहित पत्नी अपने पति से अलग रह रही है। लेकिन अब पति अपनी पत्नी को आपसी सहमति से तलाक दे रहा है।
तलाक इसलिए ले रहा है क्योंकि वह समलैंगिक बनना चाहता
दोनों के बीच एक सहमति पत्र भी रजिस्टर्ड कराया गया है। जिसमें पति ने अपनी पत्नी और बच्चे को 03 लाख रुपये देने के साथ ही शादी के समय दिया गया सामान जेवरात और लौटाने का निर्णय किया है। आपसी सहमति पर तलाक के लिए कुटुंब न्यायालय में केस फाइल किया गया है। सबसे हैरानी वाली बात यह है कि पति अपनी पत्नी से यह तलाक इसलिए ले रहा है क्योंकि वह समलैंगिक बनना चाहता है और जल्द तलाक के बाद मेडिकल ट्रीटमेंट लेते हुए महिला ट्रांसजेंडर बनेगा।
लाड़ली बहनों के लिए आज बड़ा दिन: सीएम डॉ. मोहन यादव जारी करेंगे 26वीं किश्त, दो अन्य योजनाओं की
शरीर तो आदमी का लेकिन मन महिलाओं जैसा
मेडिकल एक्सपर्ट का मानना है कि अचानक से किसी व्यक्ति के मन में ट्रांसजेंडर बनने से जुड़ी साइक्लोजी का जन्म लेना “जेंडर आईडेंटिटी डिसऑर्डर” हो सकता है, जो की एक मानसिक बीमारी होती है। इसमें शरीर तो आदमी का होता है लेकिन मन महिलाओं जैसा हो जाता है।
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की लाश घर में मिलीः हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

बाबा महाकाल की शरण में डॉ मोहन यादव: भस्म आरती में हुए शामिल, CM के साथ उनकी पत्नी रही मौजूद,
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें