लखनऊ. यूनेस्को (UNESCO) ने मराठा काल के 12 किलों को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल किया है. इनमें महाराष्ट्र के 11 किले और एक तमिलनाडु का जिंजी किला शामिल है. सभी किले 17वीं से 19वीं सदी के बीच बने थे. इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रसन्नात व्यक्त की है. उन्होंने इसे गौरवपूर्ण क्षण बताया है.
योगी ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि ‘छत्रपति शिवाजी महाराज जी से जुड़े 12 किलों को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज में स्थान मिलना, हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है. ये किले हिंदवी स्वराज के अमर आदर्श हैं, जो आज भी स्वधर्म, स्वसंस्कृति और स्वराज्य की प्रेरणा प्रदान करते हैं. यह सम्मान प्रधानमंत्री के यशस्वी नेतृत्व में भारत की सांस्कृतिक विरासत का वैश्विक वंदन है. जय भवानी, जय शिवाजी.’
इसे भी पढ़ें : छात्र-छात्राओं को 6000 रुपये देगी योगी सरकार, इस योजना के तहत मिलेगा लाभ, ये है पात्रता और प्रक्रिया
पेरिस में यूनेस्को की 47वीं बैठक में इस लिस्ट का ऐलान किया गया. इससे मराठा इतिहास और विरासत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. अब भारत की कुल 44 धरोहर वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल हो गई हैं.
इन किलों को मिला स्थान
बता दें कि महाराष्ट्र के 11 किलों में सिंधु, शिवनेरी, रायगढ़ दुर्ग (जहां छत्रपति शिवाजी महाराज का राजतिलक हुआ), सालहेर, लोहगढ़, खंडेरी, राजगढ़, प्रतापगढ़, सुवर्णदुर्ग, पन्हाला और विजय दुर्ग किले शामिल हैं. वहीं एक जिंजी किला (तमिलनाडु) भी इस लिस्ट में शामिल है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक