कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में खुले में टॉयलेट करने पर विवाद का मामला सामने आया है। खुद को पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर बताने वाले युवक को जब गार्ड ने खुले में टॉयलेट करने से रोका तो उसने विवाद शुरू कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
रौब झाड़ते हुए दिखाया अपना आई कार्ड
दरअसल यह वीडियो ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके स्थित बिजली घर का है जहां खुले में टॉयलेट करने से रोकने पर एक युवक का वहां के कर्मचारियों से विवाद हो गया। वीडियो में युवक खुद को सब इंस्पेक्टर बता रहा है जो टॉयलेट करने से रोकने पर भी नहीं मान रहा था। साथ ही खुद को पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थ होना बताते हुए धमकी देता दिखाई दे रहा है। युवक ने रौब झाड़ते हुए अपना आई कार्ड भी दिखाया, जिसमें उसका नाम विनोद उपाध्याय लिखा दिखाई दिया।
कॉलेज स्टूडेंट्स से गैंगरेप मामलाः छठा आरोपी की जमानत याचिका खारिज, सभी आरोपी सलाखों के पीछे
पुलिस कर्मी रेडियो शाखा में पदस्थ
जानकारी के मुताबिक पुलिस कर्मी रेडियो शाखा में पदस्थ है जो न्यायालय में अटैच है। बहरहाल देशभर के शहरों की स्वच्छता रैंकिंग 17 जुलाई को जारी होगी। लेकिन शहर के जिम्मेदार नागरिक ही यदि उसे साफ या व्यवस्थित नहीं रखेंगे तो शहर की रैंकिंग को पलीता लगना तय है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें