Bihar News: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को धमकी मिलने पर बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और अलका लांबा ने कहा है कि जब से नीतीश कुमार बीमार हुए हैं, तब से बिहार में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं बची है. अल्लावरु ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर बिहार में नहीं है, उस पर कुछ कहने के लिए नहीं है.

सरकार चलाने की स्थिति में नहीं नीतीश बाबू

कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि बिहार में जब तक नीतीश कुमार होश और हवास में थे, तब तक सरकार और लॉ एंड ऑर्डर काबू में था. नीतीश बाबू आज सरकार चलाने की स्थिति में नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली से नरेंद्र मोदी और अमित शाह चला रहे हैं. वो जब से बिहार की सरकार चला रहे हैं यहां गुंडाराज हो गया है.

बिहार क्राइम कैपिटल हो गया है: कृष्णा अल्लावरु

कृष्णा अल्लावरु ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार क्राइम कैपिटल हो गया है. इसके जिम्मेदार नरेंद्र मोदी और अमित शाह हैं, जो बिहार की सरकार को आज चला रहे हैं.

नीतीश कुमार का स्वास्थ्य गिर रहा है: अलका लांबा

वहीं अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अल्का लांबा ने कहा कि बिहार की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. हमें नीतीश कुमार की बेहद चिंता हो रही है, जिस तरह से उनका स्वास्थ्य गिरता चला जा रहा है. उसी तरह से कानून व्यवस्था भी गिरती चली जा रही है.

पूरा बिहार बेहाल है: अलका लांबा

अलका लांबा ने कहा कि मुखिया अस्वस्थ है तो पूरे राज्य की कानून व्यवस्था भी अस्वस्थ है. बिहार समेत पटना में हत्याएं हो रही है. पटना में दूसरे व्यापारी की हत्या हो गई. सरकार की कोई जवाबदेही नहीं है. उन्होंने कहा कि पूरा बिहार बेहाल है, खौफ और डर के साए में जी रहा है. इसलिए इस सरकार जल्द से जल्द जाना बेहद जरुरी है. ताकि महिलाओं, व्यापारियों को एक सुरक्षित और खुशहाल बिहार दिया जा सके.

सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई लोकतंत्र की जीत: अलका लांबा

SIR पर अलका लांबा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई लोकतंत्र की जीत है. अभी सबने देखा राहुल गांधी और पूरा INDI गठबंधन पटना में उतरा और बिहार को बंद कर दिया जिससे लोग सड़कों पर आए. इससे चुनाव आयोग पर पूरी तरह से लोकतंत्र का दबाव बन रहा है. ये पहले कह रहे थे कि कागज दिखाइए और अब कह रहे हैं कि कागज दिखाने की कोई जरूरत नहीं है. यह पूरी तरह से INDI गठबंधन और बिहार के लोगों की जीत है.

Bihar Electricity Free : बिहार के लोगों को मिल सकती है 100 यूनिट मुफ्त बिजली, नीतीश सरकार का चुनावी तोहफा तैयार