लखनऊ. धर्मांतरण रैकेट का मुख्य आरोपी छांगुर बाबा एटीएस के कब्जे में है. जिससे एटीएस ने कड़ाई से पूछताछ की है. इस दौरान छांगुर बाबा ने अपने काले कारनामों की पोल खोली है. छांगुर बाबा ने बताया है कि वह धर्मांतरण करने के लिए कोडवर्ड का इस्तेमाल करता था, जिनमें 4 कोडवर्ड बेहद अहम हैं, जिनका मतलब एटीएस को उसने बताया है, जिसे सुनकर एटीएस भी हैरान रह गई.

इसे भी पढ़ें- जागो जिम्मेदारों! कूड़ा कलेक्शन की 232 गाड़ियां हो गई गायब, नगर निगम के पास नहीं है कोई डिटेल, अनुबंध कैंसिल हुआ तो लापरवाही की खुली पोल

छांगुर बाबा ने तीन कोड बताए हैं, जिनमें पहला प्रोजेक्ट, दूसरा मिट्टी पलटना, तीसरा काजल करना और चौथा सबसे अहम दर्शन. इन चारों कोड के अलग-अलग मतलब है. पहला प्रोजेक्ट का मतलब लड़कियां, दूसरा मिट्टी पलटना मतलब धर्मांतरण करना, तीसरा काजल करना मतलब मानसिक रूप से प्रभावित करना औऱ चौथा दर्शन मतलब बाबा से मिलवाना. इन्ही कोडवर्ड का इस्तेमाल कर वह धर्मांतरण के खेल को अंजाम दे रहा था.

इसे भी पढ़ें- नाम, पता और फोन नंबर छिपाया तो… कावड़ यात्रा मार्ग के ढाबा संचालक और दुकानदारों को चेतावनी, जानिए DGP राजीव कृष्ण ने क्या कहा?

छांगुर बाबा ने पूछताछ में बताया कि वह लड़कियों और युवाओं को विदेश में नौकरी, पैसे का लालच देता था. साथ ही कई देशों में संपर्क होने की बात भी कहता था. पूरे खेल को अंजाम देने के लिए उसने ईसाई मिशनरियों की मदद भी ली है, जिनको पैसा देकर उसने सांठगांठ कर ली थी. ईसाई मिशनरियों से दलित, वंचित और गरीब परिवार की डिटेल लेकर आर्थिक रूप से मदद करता था और पैसों का लालच दिखाकर धर्मांतरण करा देता था.

इसे भी पढ़ें- कलह बना कालः पिता और बेटी के साथ हुआ विवाद, फिर फंदे में झूल गई ‘लाडली’, जानिए पूरा मामला

हिंदुओं के धर्मांतरण का ‘मास्टर’ प्लान

छांगुर बाबा ने पूछताछ में बताया कि वह हिंदू परिवार का धर्मांतरण कराने के लिए उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन और नवीन उर्फ जमालुद्दीन के नाम का सहारा था. वह लोगों को बताता था कि ये दोनों पहले सिंधी थे. इस्लाम कबूल करने के बाद दोनों की जिंदगी पूरी तरीके से बदल गई है. पैसे, मंहगी कार, कोठी सब हैं इन दोनों के पास. शुरुआती जांच में 100 करोड़ की फंडिग की बात सामने आई थी. जिसके बाद से छांगुर बाबा के खिलाफ ईडी की कार्रवाई तेज हो गई है. छांगुर के सहयोगी नवीन उर्फ जमालुद्दीन के 7 बैंक खातों की जानकारी ईडी को मिली है. आगे और कई बड़े खुलासे होने के आसार हैं.