भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी जिले की नौ महीने की गर्भवती लीला साहू ने अपने गांव में सड़क की कमी को लेकर एक वीडियो बनाकर प्रशासन और सरकार का ध्यान खींचने की कोशिश की। उनका कहना था कि सड़क नहीं होने की वजह से गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचने में भारी दिक्कत होती है। लेकिन उनकी इस जायज मांग का जवाब बीजेपी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने बेहद आपत्तिजनक और असंवेदनशील तरीके से दिया।

तारीख बताओ, हम तुम्हें एक हफ्ता पहले उठवा लेंगे- सांसद राजेश मिश्रा

बीजेपी सांसद ने लीला साहू से कहा, “तारीख बताओ, हम तुम्हें एक हफ्ता पहले उठवा लेंगे।” इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। लोग सांसद की इस टिप्पणी को न केवल असंवेदनशील बता रहे हैं, बल्कि इसे एक महिला के प्रति अपमानजनक और अशोभनीय भाषा भी करार दे रहे हैं।

लीला साहू ने एक साल पहले भी सड़क को लेकर उठाई थी आवाज 

लीला साहू ने पिछले साल भी सड़क निर्माण के लिए आवाज उठाई थी, लेकिन उनकी मांग आज तक पूरी नहीं हुई। सांसद के इस जवाब ने न सिर्फ उनकी मांग को अनदेखा किया, बल्कि उनकी स्थिति का मजाक भी उड़ाया। लीला साहू की सड़क की मांग अब सिर्फ एक गांव की समस्या नहीं, बल्कि एक बड़े सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे का प्रतीक बन चुकी है। सवाल यह है कि क्या सरकार और सांसद अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे या फिर ऐसे बयानों से जनता का ध्यान भटकाते रहेंगे?

भाजपा नेता मत के मद में चूर- जीतू पटवारी 

इधर बीजेपी सांसद इस बयान पर कांग्रेस ने भी निशाना साधा है। पीसीसी जीतू पटवारी ने कहा कि गांव गांव में सड़कें नहीं है, भ्रष्टाचार की सड़क दिक्कत कर रही है। ऐसे में बीजेपी सांसद का यह बयान अपमानित करने वाला है। उन्होंने कहा कि डिलीवरी की तारीख तय कर रहे हैं, लेकिन सड़क बनाने की तारीख नहीं बता रहे। बीजेपी के नेता मत के मद में चूर हैं। सरकार खस्ताहाल सड़कों पर ध्यान दें। 50% की कमीशन की सरकार में सब भ्रष्ट है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H