स्पोर्ट्स डेस्क – वर्ल्ड कप का आगाज 30 मई से इंग्लैंड में है लेकिन उससे पहले दुनिया भर की नजर सभी टीमों पर लगी है कि कौन सा खिलाड़ी कितना दमदार है।टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार है और 22 मई को अपने मिशन वर्ल्ड कप के लिए रवाना भी होगी। इस बार के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को भी फेवरेट माना जा रहा है।
क्योंकि इस टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही बैलेंसिंग है। पिछले कुछ साल से टीम इंडिया की पेस बैटरी काफी मजबूत है, अगर विराट कोहली बल्लेबाजी में कमाल करते हैं और वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों में नंबर-1 पर काबिज हैं तो गेंदबाजी में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत वनडे रैंकिंग में गेंदबाजों में नंबर-1 हैं।अगर विराट कोहली अपने बल्ले से मैच जितवाते हैं तो जसप्रीत बुमराह अपने गेंदबाजी के दम पर मैच टीम इंडिया की झोली में डालते हैं।
पिछले कुछ साल में कोहली और बुमराह दोनों ही खिलाडियों में टीम के लिए बड़ा योगदान दिया है और इसीलिए टीम मैच जीतने में भी कामयाब हुई है, और इस बार के वर्ल्ड कप में भी इन दोनों ही खिलाड़ियों को अहम रोल होने वाला है।अभी कुछ दिन पहले ही सचिन तेंदुलकर आईपीएल फाइनल के बाद जसप्रीत बुमराह को मौजूदा दौर का सबसे खतरनाक गेंदबाज करार दिया था। और अब हरभजन सिंह ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है।
हरभजन सिंह ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा है कि जसप्रीत बुमराह भी टीम इंडिया के लिए विराट कोहली के साथ वर्ल्ड कप में गेम चेंजर साबित होंगे। भज्जी ने आगे कहा कि सचिन तेंदुलकर भी जसप्रीत बुमराह को मौजूदा दौर में दुनिया का बेस्ट तेज गेंदबाज बता चुके हैं वो मैच में अपना प्रभाव छोड़ने वाला खिलाड़ी है। अगर आप टीम इंडिया के वर्तमान गेंदबाजी आक्रमण से बुमराह को बाहर कर दें तो ये ऐसा होगा, जैसे शरीर से कलेजे को बाहर निकाल लिया है। जिसके बिना कुछ भी काम नहीं करेगा। बुमराह एक शानदार खिलाड़ी हैं।
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ साल में टीम इंडिया के लिए बहुत बड़े खिलाड़ी बनकर उभरे हैं, और टीम के पेस बैटरी की लगातार अगुवाई कर रहे हैं, जसप्रीत बुमराह जिस तरह से अबतक टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी करते आए हैं, उससे तो यही लगता है कि इस बार के वर्ल्ड कप में वो और बड़े गेंदबाज बनकर उभरेंगे।